प्रधानमंत्री महदी के इस्तीफे के बाद भी ईराक में प्रदर्शन जारी रहेंगे – प्रदर्शनकारियों का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बगदाद – पिछले कुछ हफ्तों से इराक में हो रहे प्रदर्शनों के सामने झुककर प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने अपने पद से त्यागपत्र दिया है| पर, प्रधानमंत्री का इस्तीफा काफी नही है, पुरी सरकार बरखास्त करें, नए से चुनाव घोषित करें और इराक की राजनीति में ईरान का हो रहा हस्तक्षेप बंद करें, यह मांगे करके प्रदर्शनकारियों ने इराक में शुरू प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है| साथ ही अपने सहयोगियों पर गोलिबारी करनेवालों को गिरफ्तार करें, यह मांग भी प्रदर्शनकारियों ने रखी है|

पिछले हफ्ते राजधानी बगदाद में इराकी सुरक्षा यंत्रणाओं ने की कार्रवाई में करीबन ४५ लोगों की मौत हुई थी| इस वजह से पिछले महीने से शुरू इराक के प्रदर्शनों के दौरान मारे गए लोगों की संख्या ४२० तक जा पहुंची है| इस कार्रवाई का दुनियाभर से कडे शब्दों में निषेध हो रहा है| शांति का माहौल बनाकर प्रदर्शन करके अपनी मांगे रखनेवाले प्रदर्शनकारियों के विरोध में इराकी सुरक्षा यंत्रणा लापरवाही से कार्रवाई कर रही है, यह आलोचना अमरिका ने की है|

इसके बाद प्रधानमंत्री महदी के इस्तीफे की मांग और भी तेज हुई है| शनिवार की शाम प्रधानमंत्री महदी ने अपना त्यागपत्र पेश किया और रविवार की सुबह इराक की संसद ने उनका त्यागपत्र स्वीकार भी किया| पर, प्रधानमंत्री महदी का इस्तीफा काफी नही है, यह प्रतिक्रिया इराकी प्रदर्शनकारी व्यक्त कर रहे है| देश के ईंधन से धन प्राप्ति कर रहे इराकी नेता जनता को बुनियादी सुविधा भी प्रदान करने में एवं जनता के जीवनमान में सुधार करने में नाकाम साबित हुई है| इस वजह से पुरी सरकार बरखास्त करें, यह मांग प्रदर्शनकारी एवं इन प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे धर्मगुरू मुक्तदा अल सद्र ने की है|

इराक की सरकार अवैध साबित करके देश में नए से चुनाव आयोजित हो और नए नेता का चयन हो| साथ ही ईरान के प्रभाव में होनेवाले नेताओं को चुनाव में स्थान ना मिलें, यह मांग भी प्रदर्शनकारी कर रहे है| इस कारण इराकी प्रदर्शनकारियों में ईरान के विरोध में काफी असंतोष होने की बात स्पष्ट हुई है| इससे पहले भी इराकी प्रदर्शनकारियों ने ईरान के विरोध में नारेबाजी करने की बात सामने आयी थी|

इराक के प्रदर्शनकारियों का असंतोष प्रधानमंत्री महदी के इस्तीफे का प्रमुख कारण होने की बात कही जा रही है| पर पिछले हफ्ते में नजफ में स्थित ईरान के उच्चायुक्तालय पर हुए हमले से गुस्सा हुए ईरान ने इराकी प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने के लिए विवश किया है, यह दावा स्थानिय माध्यम व्यक्त कर रहे है|

इसी दौरान, अपने सहयोगियों पर गोलिबारी करनेवाले अफसर एवं सुरक्षा सैनिकों की गिरफ्तारी हो, यह मांग भी प्रदर्शनकारियों में जोर पकड रही है| कुछ जगहों पर ईरान समर्थक ‘पॉप्युलर मोबिलायझेशन फोर्सेस’ (पीएमएफ) इस हथियारी गुट ने इराकी प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने की बात स्पष्ट हुई है और प्रदर्शनकारियों ने इन ईरान समर्थक सैनिकों पर हमलें करने की खबरें भी प्राप्त हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.