रक्षा खर्च तीन लाख करोड रुपयों पर – बजट में २० हजार करोड की बढोतरी

नई दिल्ली: देश की सुरक्षा सबसे अहम है यह कहकर वित्त मंत्री पियूश गोयल इन्होंने बजट में रक्षा खर्च के लिए ३ लाख ५ हजार करोड रुपयों का प्रावधान रखने की घोषणा की| अबतक रक्षा खर्च के लिए भारत ने किया यह सबसे अधिक प्रावधान है और जरूरत पडने पर रक्षा खर्च के लिए अतिरिक्त रकम की प्रबंध करने की गवाही वित्त मंत्री गोयल इन्होंने दी|

रक्षा खर्च, तीन लाख करोड, रुपयों, पर, बजट, २० हजार करोड, बढोतरीपिछले वर्ष बजट में रक्षा खर्च के लिए २.८५ लाख करोड रुपयों का प्रावधान किया गया था| इस रक्षा खर्च का जिक्र करके वित्त मंत्री ने सीमा पर प्रतिकूल परिस्थिति में लढ रहे जवानों का गौरवता से जिक्र किया| साथ ही निवृत्त सैनिकों की ‘वन रैंक वन पेन्शन’ योजना के लिए ३५ हजार करोड रुपयों का अतिरिक्त प्रावधान किया जा रहा है, ऐसा वित्त मंत्री ने कहा|

देश की अंतर्गत सुरक्षा संभाल रहे गृहमंत्रालय के लिए लगभग १ लाख ३ हजार करोड रुपयों का प्रबंध करने का ऐलान किया गया है| पिछले वर्ष गृहमंत्रालय के लिए ९९ हजार करोड रुपयों का प्रावधान किया गया था| दिल्ली पुलिस के लिए ७,४९६ करोड रुपये दिए गए है| इसके अलावा पाकिस्तान और चीन से सटें सीमावर्ती क्षेत्र में बुनियादी सुधार करने के लिए २ हजार करोड रुपयों का नीधि दिया गया है|

जम्मू-कश्मीर में आतंकविरोधी कार्रवाई के साथ ईशान्य भारत की सुरक्षा के लिए तैनात ‘सीआरपीएफ’ के लिए २३, ७४२ करोड रुपये दिए गए है| केंद्रीस सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत आ रहे निमलष्करी बलों के लिए कूल ७१,६१८ करोड रुपये एवं गुप्तचर यंत्रणा के लिए २,१९८ करोड रुपयों का प्रावधान करने का ऐलान इस बजट में किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.