कोरोना व्हायरस अमरिका में २१ करोड लोगों को चपेट में ले सकता है – अमरिकी स्वास्थ्य यंत्रणा का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन: अमरिका में ‘कोरोना व्हायरस’ की महामारी ने कोहराम मचाया तो २१ करोड लोग इस बिमारी से पीडित होंगे और करीबन १७ लोगों की मृत्यु हो सकती है, ऐसा चौकानेवाला इशारा अमरिकी स्वास्थ्य यंत्रणा ने दिया है| ‘सेंटर्स फॉर डिसिज कंट्रोल ऍण्ड प्रिव्हेंशन’ (सीडीसी) नाम की यंत्रणा ने इससे संबंधित रपट तैयार की है और पीछले कुछ दिनों में हुई बैठकों में इस स्थिति का एहसास कराया है, यह दावा माध्यमों में किया गया है|

‘द न्यूयॉर्क टाईम्स’ इस अमरिकी समाचार पत्र ने इससे संबंधित खबर प्रसिद्ध की है| इसमें अमरिका में कोरोना व्हायरस की महामारी का दायरा किस हदतक बढ सकता है, यह स्पष्ट करने के लिए ‘सीडीसी’ ने तैयार किए रपट का जिक्र किया गया है| इस रपट में ‘सीडीसी’ ने चार अलग अलग विकल्प रखें थे| इसमें कम से कम १६ करोड से २१ करोड लोग कोरोना व्हायरस चपेट में ले सकता है, यह अंदाजा व्यक्त किया गया है| अमरिका के सभी प्रांतों में यह महामारी फैलेगी यह दावा भी रपट में किया गया है|

अमरिका में कोरोना के मरीजों की संख्या फिलहाल दो हजार से भी अधिक हुई है और ५० लोगों की मौत हुई है| पर, अमरिकी अफशर लगातार यह आंकडे डरावने तरीके से बढेंगे, यह डर व्यक्त कर रहे है| अमरिका में यह महामारी फैलना शुरू हो रहा है तभी न्यूयॉर्क के नामांकित विशेषज्ञों ने कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या कुछ दिनों में हजारों तक जा पहुंचेगी, यह इशारा दिया था| उनका यह इशारा सच्चाई में उतरता दिख रहा है|

इस वजह से ‘सीडीसी’ के रपट को खास अहमियत प्राप्त हुई है और इस महामारी का स्वरूप कितना डरावना हो सकता है, इसका चित्र सामने आया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.