ब्राज़िल में कोरोना के मरीज़ों की संख्या सात लाख के पार

वॉशिंग्टन, – दुनियाभर के कोरोना के मरीज़ों की संख्या ७२ लाख पर गयी होकर, २४ घंटों में उसमें एक लाख से अधिक मरीज़ों की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना संक्रमण में जान गँवाये लोगों की संख्या चार लाख से अधिक होकर, २४ घंटों में ढ़ाई हज़ार से अधिक मृतक दर्ज़ हुए है। इसी पृष्ठभूमि पर, लॉकडाउन के निर्णय के कारण अमरीका में छ: करोड़ नागरिक कोरोना से संक्रमित होने से बचे हैं, ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित हुई है।coronavirus brazil cases

दुनियाभर में कोरोना के कुल मृतकों की संख्या ४,०९,७२४ हुई होकर २४ घंटों में २,६५६ मृतकों की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना बाधितों की कुल संख्या ७२,४५,८२७ हुई होने की जानकारी ‘वर्ल्डओमीटर’ इस वेबसाईट ने दी है। इसमें अमरीका के २० लाख से अधिक मरीज़ों का समावेश है। अमरीका के पीछे पीछे दूसरे नंबर पर होनेवाले ब्राज़िल में कोरोनाबाधितों की कुल संख्या ७,११,६९६ हुई है। २४ घंटों में ब्राज़िल में १५,६५४ नये मरीज़ दर्ज़ हुए हैं।coronavirus cases worldwide

ब्राज़िल में कुल ३७,३१२ लोगों ने कोरोना के संक्रमण से दम तोड़ा होकर, २४ घंटों में नये ६७९ मृतक दर्ज़ हुए हैं। आग्नेय एशिया के इंडोनेशिया में २४ घंटों में १,०४३ नये मरीज़ पाये गए होकर, यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी साबित हुई है। इंडोनेशिया के कुल मरीज़ों की संख्या ३३,०७६ हुई है।

इसी बीच, ब्रिटन के ‘इंपिरियल कॉलेज’ ने कोरोना के बारे में नया ब्योरा प्रकाशित किया होकर, उसमें ऐसी जानकारी दी गयी है कि लॉकडाउन के निर्णय के कारण अमरीका में छ: करोड़ नागरिक कोरोना से संक्रमित नहीं हुए। ब्रिटन में भी पाँच लाख नागरिक इस महामारी से संक्रमित नहीं हुए, ऐसा भी ब्योरे में कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.