अजित डोवल और सौदी के क्राउन प्रिन्स के बीच बातचीत

नई दिल्ली – भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल ने सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान से भेंट की है| दो घंटें चली इस बातचीत के दौरान अजित डोवल ने जम्मू-कश्मीर संबंधी भारत ने किए निर्णय की पृष्ठभूमि उनके सामने रखी और प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान ने इसपर प्रतिसाद भी दिया है, यह कहा जा रहा है|

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने अमरिका जाने से पहले सौदी के क्राउन प्रिन्स से भेंट की थी| इस भेंट के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उपस्थित किया था| जम्मू-कश्मीर में भारत मानव अधिकारों का दमन कर रहा है, यह आरोप करके इम्रान खान ने प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान को अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी| उनके इस कोशिश को कामयाबी मिलने के दावे पाकिस्तान के माध्यमों ने किए थे| साथ ही सौदी के क्राउन प्रिन्स ने इम्रान खान को अमरिका जाने के लिए निजी विमान देने की बात भी पाकिस्तान के माध्यमों ने काफी उठाकर रखी थी|

फिर भी सौदी ने भारत के विरोध में अधिकृत स्तर पर एक भी बयान नही किया है, इस ओर पाकिस्तान के ही कुछ विश्‍लेषकों ने ध्यान आकर्षित किया| साथ ही भारत में नियुक्त सौदी के राजदूत ने अपना देश भारत में करीबन १०० अरब डॉलर्स का निवेश करेगा, यह ऐलान भी किया था| इस पृष्ठभूमि पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सौदी क्राउन प्रिन्स की यह भेंट ध्यान आकर्षित करने की घटना साबित होती है| इस दौरान जम्मू-कश्मीर संबंधी भारत की भूमिका सौदी क्राउन प्रिन्स के सामने रखते समय अजित डोवल ने जम्मू-कश्मीर संबंधी किया निर्णय भारत का अंदरुनी मसला होने की बात है, ऐसा कहा है|

कश्मीर संबंधी भारत ने अपनाई भूमिका पर प्रिन्स मोहम्मद से सकारात्मक प्रतिदास प्राप्त होने की जानकारी दी जा रही है| इस वजह से कश्मीर मसला धर्म से जोडकर इस्लामधर्मिय देशों को भावनिक निवेदन करके और उनका समर्थन प्राप्त करने की पाकिस्तान की कोशिश फिर से नाकाम होती दिख रही है| इसी बीच डोवल ने सौदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुसाद बिन मोहम्मद अल अबेन से भी भेंट की है| इन दोनों सुरक्षा सलाहकारों की इस बातचीत में दोनों देशों के रक्षा सहयोग और भी मजबूत करने का मुद्दा सबसे प्रमुख रहा|

सौदी अरब की यात्रा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) की यात्रा करेंगे| इस दौरान डोवल यूएई के वरिष्ठ नेता एवं अफसरों से बातचीत करेंगे, यह कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.