जम्मू-कश्मीर में नफरत फैलाने का षडयंत्र कामयाब नही होगा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेतावनी

नई दिल्ली – ‘जम्मू-कश्मीर के नागरिक मुख्या प्रवाह से जुडे एवं राज्य का विकास हो इस के लिए भारत सरकार ने कई उपक्रम शुरू किए है| विकास की शक्ति, बंदुक की गोली और बम से भी अधिक शक्तिमान है| राज्य के विकास में अडंगा बन रहे और वहां के नागरिकों में द्वेष भावना फैलानेवालों का डरावना षडयंत्र कभी भी कामयाब नही होगा’, यह इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलगाववादी एवं देश के विरोध में हरकतें करनेवालों को दिया है|

रेडिओ पर ‘मन की बात’ इस कार्यक्रम में बोलते समय प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर राज्य के विकास के लिए सरकार से शुरू कार्यक्रमों का जिक्र किया| जम्मू-कश्मीर राज्य में विकास कार्यक्रमों में महसूस हो रही कठिनाई यां समझ ने की कोशिश की जा रही है| इसके लिए जम्मू-कश्मीर के छोटे-बडे गांवों में सरकारी अधिकारी पहुंच रहे है, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा| ‘बैक टू व्हिलेज’ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था| हमेशा सीमा के उस पार से हो रही गोलीबारी के साए में रहनेवाले गांव के नागरिकों के साथ भी प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के जरिए संपर्क किया| उनके साथ संवाद करने के लिए सरकारी अधिकारी लंबे समय तक सीमा के निकट बसे गांवों में डेरा जमाकर बैठे थे| इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए| इससे जम्मू-कश्मीर की जनता मुख्य धारा से जुडने के लिए बडी उत्सुक होने की बात दिख रही है, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा|

साथ ही विकास ही बंदूक या बम से भी ज्यादा शक्तिशाली है, यह कहकर प्रधानमंत्री मोदी ने इस राज्य के अलगाववादी और देश के विरोध में रहकतें कर रहें लोगों को कडी चेतावनी दी| इस राज्य के विकास में अडंगा बनने की कोशिश करनेवालों को और वहां पर द्वेष के बीज डालने की कोशिश करनेवालों की इच्छा कभी भी कामयाब नही हो सकेगी, यह भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा|

जम्मू-कश्मीर में फिलहाल अलगाववादियों के विरोध में जोरदार कार्रवाई शुरू है| कई अलगाववादी नेता ‘एनआईए’ की गिरफ्त में है| आतंकियों को हवाला के जरिए प्राप्त हो रहे पैसे का स्रोत खंडीत करने का काम शुरू है| इसका असर जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कमी होने से दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.