काफी ईंधन सप्लाई का अंदाजा व्यक्त करनेवालें फेरविचार करें – बाहरिन के ईंधनमंत्री का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

रियाध – अमरिका के ‘शेल ऑईल’ का उत्पादन प्रतिदिन १.४० करोड बैरल्स तक जाने के संकेत प्राप्त हुए है| इस वजह से नजदिकी दिनों में जागतिक बाजार में ईधन की सप्लाई काफी आसानी से होगी, यह अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है| पर, ऐसे अंदाजा व्यक्त करनेवाले इस पर गौर करें, ऐसा समय बना है’, यह दावा बाहरिन के ईंधन मंत्री शेख मोहम्मद बिन खलिफा अल खलिफा ने किया है|

सौदी अरब में ‘इंटरनैशनल पेट्रोलियम टेक्नॉलॉजी कान्फरन्स’ शुरू है| इस में खाडी के ईंधन उत्पादक देशों के साथ दुनिया के प्रमुख देशों की ईंधन कंपनियों के प्रतिनिधी शामिल हुए है| पिछले वर्ष पर्शियन खाडी में बने तनाव, सौदी के ईंधन परियोजनाओं पर हुए हमलें और अमरिका-ईरान संघर्ष के संकेतों की पृष्ठभूमि पर हो रही यह बैठक अहम समझी जा रही है|

पिछले वर्ष के आखरी दिनों में रशिया और ओपेक सदस्य देशों में हुई बातचीत में ईंधन उत्पाद में की गई कमी जारी रखने का निर्णय हुआ था| इस वजह से वर्ष २०२० में भी ईंधन के दामों में कमी नही होगी, यह बात स्पष्ट हुई थी| ऐसी स्थिति में बाहरिन के मंत्री ने काफी मात्रा में ईंधन की आपुर्ति करने के मुद्दे पर सावधानी बरतने की चेतावनी देना अहमियत रखता है|

ईंधनमंत्री शेख मोहम्मद बिन खलिफा अल खलिफा ने अपना मुद्दा रखते समय पिछले कुछ वर्षों में बडे ईंधन भांडार की खोज होने की मात्रा कम होने की ओर ध्यान केंद्रीत किया| साथ ही ईंधन क्षेत्र में निवेश भी कम हो रहा है, यह एहसास भी उन्होंने दिलाया| इस बातों की वजह से ईंधन के सप्लाई का विचार करें तो भविष्य में जरूरी आपुर्ति करने की स्थिति चुनौतियों से भरी होने के संकेत प्राप्त हो रहा है, यह बयान बाहरिन के ईंधनमंत्री ने किया| साथ ही ईंधन उत्पाद को गति मिलती दिख रही हो पर आपुर्ति में बढोतरी होती दिखाई नही दे रही है, यह दावा भी ईंधनमंत्री शेख मोहम्मद बिन खलिफा अल खलिफा ने किया|

बाहरिन के मंत्री सप्लाई को लेकर दावे कर रहे थे तभी सौदी के ईंधनमंत्री ने ईंधन का बाजार स्थिर रखने की आवश्यकता बयान की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.