अफगानिस्तान में भडके संघर्ष में ६५ सैनिकों समेत १८० से अधिक लोगों की बलि – अमरिका के हवाई हमले में १३ लोगों की मौत

Third World Warकाबुल: अमरिका-तालिबान शांतिचर्चा के बारे में कई दावे सामने आ रहे है तभी अफगानिस्तान में शुरू संघर्ष भडक उठा है| पिछले दो दिनों में अमरिका एवं अफगान लष्कर की संयुक्त कार्रवाई के साथ तालिबान ने किए हमलों में करीबन १८० से भी ज्यादा लोग बलि हुए है| इसमें तालिबान के ९० आतंकियों के साथ ६५ अफगान सैनिक एवं १३ नागरिकों का समावेश है|

दो हफ्ते पहले अमरिका और तालिबान के बीच अफगानिस्तान को लेकर शुरू बातचीत को बडी सफलता मिलने का दावा किया गया था| ‘अमरिका के साथ हाल ही में हुई बातचीत को बडी सफलता प्राप्त हुई है और पिछले १८ वर्षों से शुरू युद्ध खतम करने के लिए यह चर्चा सहायक साबित होगी’, ऐसा ऐलान अफगान तालिबान का उपप्रमुख मुल्लाह अब्दूल घनी बरादर ने किया था| लेकिन, यह प्रक्रिया शुरू थी तभी दुसरी ओर अमरिका, अफगान लष्कर और तालिबान ने अफगानिस्तान में हमलों की तीव्रता बढाई दिख रही है|

अफगानिस्तान, भडके संघर्ष, ६५ सैनिकों, १८० लोगों, बलि, अमरिका, हवाई हमले, १३ लोगों, मौतशनिवार के दिन दक्षिण अफगानिस्तान के हेल्मंड प्रांत के संगिन जिले में तालिबान ने बडा हमला किया| इस दौरान संगिन में अफगान लष्कर एवं पुलिस की चौकियों पर कब्जा करने की कोशिश हुई| ऐसे में हुए तीव्र संघर्ष में ‘अफगान नैशनल आर्मी’ के ४८ सैनिकों के साथ कई पुलिस मारे गए| संगिन के कुछ हिस्से पर कब्जा प्राप्त करने का दावा तालिबान ने किया है| तालिबान हेल्मंड पर कब्जा करने के लिए लगातार हमले कर रही है और शनिवार के दिन हुआ हमला पिछले महिने से सबसे बडा हमला साबित हुआ है|

दुसरी ओर उत्तरी अफगानिस्तान के कुंडुज प्रांत में भी जोरदार संघर्ष शुरू है| शुक्रवार के दिन तालिबान ने किए हमलें में दो अमरिकी सैनिक मारे गए थए| उसके बाद अमरिका ने अफगान लष्कर की सहायता से बडी कार्रवाई शुरू की थी| शुक्रवार एवं शनिवार के दिन भी इस क्षेत्र में बडी संख्या में हवाई हमलें किए गए| इन हमलों में ९० से अधिक तालिबानी दहशतगर्दों को खतम करने की जानकारी सूत्रों ने दी है| इस दौरान जमीन से की गई कार्रवाई में कुछ अफगान सैनिकों की भी मौत होने की जानकारी दी जा रही है|

इसी कार्रवाई में १३ से अधिक अफगान नागरिकों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है और मारे गए इन लोगों में १० बच्चों का समावेश है| अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्रसंघ की उपक्रम ने इस संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई| नाटो ने इस हमले की जांच शुरू की है, यह भी समाचार है| अमरिका ने पिछले डेढ वर्षों में अफगानिस्तान में हवाई हमलें करने की मात्रा बढाई है और इन हमलों में आम नागरिकों की भी मौत हो रही है, यह दावा हो रहा है| वर्ष २०१८ में सिर्फ हवाई हमलों में ५०० से अधिक अफगान नागरिकों की मौत हुई है, यह जानकारी एक अहवाल में दी गई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.