हिलरी क्लिंटन को अमरीका की ‘अँजेला मर्केल’ बनना है : डोनाल्ड ट्रम्प की तीख़ी आलोचना

वॉशिंग्टन, दि. १७ (वृत्तसंस्था) – हिलरी क्लिंटन अमरीका की ‘अँजेला मर्केल’ बनना चाहती हैं, ऐसी तीख़ी आलोचना राष्ट्राध्यक्षपद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने की है| अमरीका के राष्ट्राध्यक्षपद का चुनाव नज़दीक आने लगा है, ऐसे में दोनो उमेदवार एक दूसरे के विरोध में इल्ज़ामों की बौछार करने में लगे है| ‘डोनाल्ड ट्रम्प सरफिरे और बेसब्र रहने के कारण, वे इस पद के लिए लायक इन्सान नहीं’ ऐसी आलोचना हिलरी क्लिंटन ने की थी| इसका जवाब ट्रम्प तीख़ी आलोचनाओं के रूप में क्लिंटन को दे रहे हैं| ट्रम्प ने हिलरी क्लिंटन के बारे में किया हुआ यह नया बयान, इस तीव्र प्रचारयुद्ध का हिस्सा माना जा रहा है|

 अमरीकाइस साल की शुरुआत में जर्मनी के कोलोन शहर में महिलाओं पर हुए अत्याचारों का उदाहरण देकर ट्रम्प ने, ‘निर्वासितों की वजह से, इससे पहले कभी महसूस न किया हुआ ख़तरा जर्मनी के सामने खड़ा है’ ऐसा दावा किया| जर्मनी पर यह प्रतिकूल परिस्थिति, निर्वासितों के बारे में चॅन्सेलर अँजेला मर्केल द्वारा अपनायी गयी ग़लत नीति की वजह से आयी है, ऐसी आलोचना ट्रम्प ने की| ‘मैंने इस्लामधर्मियों के अमरीकाप्रवेश पर पाबंदी लगाने की माँग की थी| इसके पीछे यह पार्श्वभूमि थी, लेकिन हिलरी क्लिंटन ने इस मुद्दे पर ग़ौर न करते हुए मेरा विरोध किया| क्योंकि वे अमरीका की ‘मर्केल’ बनना चाहती हैं’ ऐसा ताना ट्रम्प ने मारा|

Markel‘अमरीका से नफ़रत करनेवालें देशों की जानकारी जाँच-एजन्सियों से लीजिए| तब आपको एहसास होगा कि अमरीका से नफ़रत करनेवाले निर्वासितों को रोकने के लिए साधारण यंत्रणा पर्याप्त नहीं है| इस पृष्ठभूमि पर मैनें यह प्रवेशपाबंदी की माँग की थी’ ऐसा स्पष्टीकरण ट्रम्प ने दिया है| ‘लेकिन इस बात पर ग़ौर कर सकने के लिए आवश्यक रहनेवाले क्षमता क्लिंटन के पास नहीं है| ‘आयएस’ जैसे आतंकवादी संगठन का सामना करने के लिए वे मानसिक और शारीरिक दृष्टि से कम़जोर साबित होंगी’ ऐसा दावा ट्रम्प ने किया| ओहिओ में यंगस्टाऊन विश्‍वविद्यालय में संपन्न हुई अपनी प्रचारसभा में डोनाल्ड ट्रम्प ने क्लिंटन को लक्ष्य बनाया होकर, वे क्लिंटन की जो आलोचना करते हैं, उसकी धार को आनेवाले समय में और भी तेज़ करेंगे, ऐसे संकेत मिल रहे हैं|

कुछ दिन पहले ट्रम्प ने, ‘हिलरी क्लिंटन ‘आयएस’ की उपसंस्थापक हैं और ओबामा ‘आयएस’ के संस्थापक हैं’ ऐसा सनसनीख़ेज़ बयान किया था| उनकी बात का विपर्यास किया गया, ऐसा खुलासा ट्रम्प की प्रचार मुहिम की ज़िम्मेदारी सँभालनेवालों ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.