अमरिकी राष्ट्राध्यक्षपद चुनाव अध्यक्षीय चर्चा में क्लिंटन और ट्रम्प ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछाला

वॉशिंग्टन, दि. १० (वृत्तसंस्था)- हिलरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुई दूसरी अध्यक्षीय चर्चा, एक-दूसरे के निजी जीवन और चरित्र पर की गयी आलोचना के कारण बहुत विवादास्पद साबित हुई| दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे की व्यक्तिगत रूप से आलोचना करते हुए, एक-दूसरे पर दोषारोपण करने का एक भी मौक़ा नहीं गँवाया| इस कारण, चर्चा का स्तर नीचे आया होने की आलोचना अमरिकी मीडिया द्वारा की जा रही है| ‘डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्राध्यक्ष बनने के लायक नहीं हैं’ यह दावा करते हुए हिलरी ने, महिलाओं के संदर्भ में ट्रम्प द्वारा किए गए 10 हीन स्तर के बयानों का उदाहरण दिया| इन बयानों पर खेद जताते हुए ट्रम्प ने, हिलरी और उनके पति बिल क्लिंटन पर आक्रामक आरोप किये हैं|

क्लिंटन और ट्रम्पअमरीका के सेंट लुईस स्थित वॉशिंग्टन युनिव्हिर्सिटी में २०१६ साल के राष्ट्राध्यक्षीय चुनाव की दूसरी अध्यक्षीय चर्चा संपन्न हुई| पहली अध्यक्षीय चर्चा के बाद हिलरी क्लिंटन को बढ़त मिली, ऐसा कहा जाता था| उसके बाद पिछले ही सप्ताह में, ट्रम्प के पुराने विवादास्पद बयानों के बारे में जानकारी सामने आने के बाद उनका पक्ष कमज़ोर पड़ गया, ऐसा माना गया था| लेकिन ट्रम्प ने क्लिंटन के निजी जीवन को लक्ष्य बनाते हुए भी, निजी जीवन की घटनाओं का मुद्दा चुनाव में अहमियत नहीं रखता, ऐसा दावा किया|

अध्यक्षीय चर्चा के समन्वयक होनेवाले लोगों ने ट्रम्प को पुराने विवादास्पद बयानों के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने, ‘वे महज़ कुछ शब्द और लॉकर रूम में होती रहनेवाली बक़बक़ थी’ यह दावा किया| ‘मैंने उस संदर्भ में खेद प्रदर्शित किया है’ यह बताकर उन्होंने हिलरी क्लिंटन के पति और पूर्व राष्ट्राध्यक्ष बिल क्लिंटन को निशाना बनाया| ‘मेरे महज़ कुछ शब्द ही थे, लेकिन बिल क्लिंटन ने प्रत्यक्ष में कुछ क़ारनामें किये थे’, इन शब्दों में ट्रम्प ने क्लिंटन पर हमला किया| वहीं, उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन ने एक गुनाहगार का बचाव किया होने की घटना की ओर भी ट्रम्प ने ग़ौर फ़रमाया|

हिलरी क्लिंटन ने इन आरोपों के संदर्भ में प्रतिक्रिया न देते हुए, ‘ट्रम्प जैसा स्वभाव रहनेवाला व्यक्ति देश का राष्ट्राध्यक्ष नहीं है, यह अमरीका का सौभाग्य ही है, ऐसी आलोचना की| क्लिंटन की इस बात को काटते हुए ट्रम्प ने, ‘यदि मैं राष्ट्राध्यक्ष बनता हूँ, तो हिलरी क्लिंटन जेल में होंगी’ यह दावा किया| क्लिंटन ने विदेशमंत्री रहते समय इस्तेमाल किये ई-मेल्स ढूँढ निकालने के लिए विशेष वकील की नियुक्ति की जायेगी, यह चेतावनी भी ट्रम्प ने दी|

अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते समय क्लिंटन ने, ‘ओबामाकेअर’ योजना में सुधार लाने का आश्‍वासन देते हुए, ‘धनवान लोगों को टैक्स देने के लिए मजबूर करूँगी’ यह दावा किया| वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने, ‘यह योजना पूरी तरह ख़ारिज़ कर देने की धमकी दी और कर-रचना में बदलाव लाने की चेतावनी दी| विदेश नीती के बारे में बात करते समय डोनाल्ड ट्रम्प ने, ‘हिलरी क्लिंटन विदेशमंत्री थीं, तब की सभी नीतियाँ यानी बहुत बड़ी ग़लतियाँ थीं, यह आरोप किया| वहीं, क्लिंटन ने, ट्रम्प ने रशिया के साथ समझौता किया होने का दावा किया|

चर्चा के बाद किये गए सर्वेक्षण में, क्लिंटन ने फिर से बढ़त ली होने का निष्कर्ष सामने पेश किया गया है| लेकिन पिछली चर्चा की तुलना में ट्रम्प के वोटों की औसत बढ गयी है, यह भी आँकड़ों से दिख रहा है| दूसरी चर्चा एक-दूसरे पर के आरोपों की वजह से ही अधिक रंग लायी और महत्त्वपूर्ण मुद्दे पीछे ही रह गये| इस कारण, चर्चा का स्तर गिर गया, ऐसा मत माध्यमों में व्यक्त की जा रही है|

राष्ट्राध्यक्षपद चुनाव की तीसरी और आख़िरी अध्यक्षीय चर्चा १९ अक्तूबर के दिन लास वेगास की ‘युनिव्हर्सिटी ऑफ नेवाडा’ में होगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.