हॉंगकॉंग की युनिव्हर्सिटी में प्रदर्शनकारी छात्र और सुरक्षा यंत्रणा के बीच हुआ कडा संघर्ष

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग: हॉंगकॉंग कीपॉलिटेक्निक युनिव्हर्सिटीमें प्रदर्शनकारी छात्र और सुरक्षा यंत्रणाओं के बीच जोरदार संघर्ष होने की बात सामने आयी है| हॉंगकॉंग केकौलूनक्षेत्र में होनेवाले इस युनिव्हर्सिटी से शहर में हो रहे प्रदर्शनों को नियंत्रित किया जा रहा है, यह बात हो रही है| पुलिस ने इस युनिव्हर्सिटी को घेर लिया है और कम से कम १०० प्रदर्शनकारी अभी भी इस युनिव्हर्सिटी में फंसे होने की बात कही जा रही है| इसी पृष्ठभूमि पर चीन ने अपनी भूमिका और भी आक्रामक की है और चीन की हुकूमत हॉंगकॉंग में देखा जा रहा असंतोष खतम करने के लिए जरूरी सामर्थ्य रखती है, यह चेतावनी चीन के ब्रिटेन में नियुक्त राजदूत ने दी है|

कुछ दिन पहले हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों में एक छात्र की मौत होने की घटना सामने आयी थी| इसके बाद हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों में उतरें छात्र और युवक अधिक आक्रामक हुए है| इन गुटों ने सुरक्षा यंत्रणाओं को पथराव, पेट्रोल बम, तीर एवं लेजर्स की सहायता से लक्ष्य करना शुरू किया है| इसके विरोध में कार्रवाई करते समय सुरक्षा यंत्रणा भी अधिक कडी भूमिका स्वीकार रही है और बंदुक तानना, प्रदर्शनकारियों को पीछे ढकलने के लिए गाडी चढाने जैसी घटनाएं होने की बात सामने आयी है| छात्रों ने अपनाई भूमिका के पीछे युनिव्हर्सिटी में डेरा जमाकर बैठे युवा प्रदर्शनकारी जिम्मेदार होने की बात भी कही जा रही है|

इस वजह से सुरक्षा यंत्रणाओं ने अब युनिव्हर्सिटी में कार्रवाई शुरू की है औरपॉलिटेक्निक युनिव्हर्सिटीमें शुरू संघर्ष इसी का हिस्सा होने की बात समझी जा रही है| रविवार से पुलिस ने इस क्षेत्र में कार्रवाई शुरू की है और युनिव्हर्सिटी में घुंसकर सैकडों छात्रों को हिरासत में लिया है| इस दौरान युनिव्हर्सिटी से पेट्रोल बम एवं अन्य घातक बस्तू बरामद होने का दावा पुलिस ने किया है| इस कार्रवाई के बीच अल्पवयीन छात्रकों को रिहा किया गया है, यह जानकारी भी पुलिस अधिकारी ने दी|

पुलिस की कार्रवाई से युनिव्हर्सिटी में फंसे प्रदर्शनकारियों को रिहा करने के लिए सोमवार रात मोर्चा निकाला गया था| सुरक्षा यंत्रणाओं का ध्यान युनिव्हर्सिटी से हटाकर वहां पर फंसे प्रदर्शनकारियों को रिहा करने का प्लैन इसके पीछे था, यह आरोप पुलिस ने किया है| कुछ प्रदर्शनकारी छात्र ब्रिज से कुदकर भागने में कामयाब होने की बात भी कही जा रही है| इसी बीच पुलिस ने युनिव्हर्सिटी में जबरन प्रवेश करने के बाद छात्रों ने कडा प्रतिकार किया और इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी छात्र जख्मी होने का दावा सूत्रों ने किया है|

पिछले २४ घंटों में २०० से अधिक प्रदर्शनकारी युनिव्हर्सिटी से बाहर निकल चुके है और बुधवार तक स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त होगा, यह कहा जा रहा है| इसी बीच हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों ने शुरू की हिंसा पर चीन ने दुबारा कडी प्रतिक्रिया दर्ज की है| चीन ने ब्रिटेन में नियुक्त किए राजदूत लिउ शाओमिंग ने स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिखाई दी तो चीन की हुकूमत निर्धार के साथ जरूरी बल का प्रयोग करके हॉंगकॉंग में दिखाई दे रहा असंतोष खतम करेगी, ऐसी कडी चेतावनी भी दी है| इसी के साथ अमरिका ने हॉंगकॉंग की स्थिति को लेकर कडी चिंता व्यक्त की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.