चीन की पनडुब्बी अमरीका को लक्ष्य करनेवाले क्षेपणास्त्रों से लैस

china-submarine-missileबीजिंग – कुछ दिन पहले चीन की नौसेना में शामिल हुई ‘टाईप ०९४ए’ परमाणु पनडुब्बी ‘जेएल-३’ बैलेस्टिक क्षेपणास्त्र से लैस है, ऐसा चीनी माध्यमों का कहना है। यह क्षेपणास्त्र अमरीका के ईशान्य ओर के भाग तक पहुँच सकता है, ऐसा दावा ये माध्यम कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने दो विध्वंसक और एक पनडुब्बी का जलावरण किया था। इसमें ‘टाईप ०९४ए’ इस पनडुब्बी का समावेश था। इससे पहले की ‘टाईप ०९४’ पनडुब्बी बहुत आवाज़ करती थी, इसलिए उसकी हायड्रोकायनेटिक और टर्ब्युलंट यंत्रणा पर काम करके प्रगत पनडुब्बी तैयार की होने का दावा चीन कर रहा है।

उसी के साथ, इससे पहले के जेएल-२ इस क्षेपणास्त्र के बदले नई पनडुब्बी पर जेएल-३ क्षेपणास्त्र बिठाए गए हैं। इससे चीनी पनडुब्बी की मारक क्षमता में वृद्धि होने का और सेकंड स्ट्राईक क्षमता हासिल की होने का दावा चीन के माध्यम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.