खाड़ी और अफ़्रीकी देशों में चीन के मिसाइल सज्ज ड्रोन्स की माँग

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बीजिंग – आशिया-प्रशांत क्षेत्र की तरह चीन ने रक्षा सामग्री क्षेत्र में अमरिका के वर्चस्व को चुनौती देना शुरू करने का दावा किया जा रहा है।अमरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने हाल ही में प्रसिद्ध की एक रिपोर्ट में इस पर चिंता जताई गई है।चीन के मिसाइल से सज्ज ड्रोन्स को खाड़ी और अफ़्रीकी देशों में माँग बढ़ रही है, ऐसा अमरिका के अध्ययन समूहों ने कहा है।

इराक, अफगानिस्तान, येमेन और सोमालिया देशों में अमरिका के मिसाइलधारी ड्रोन्स के हमले शुरू हैं।इसके पहले अमरिका के इन ड्रोन को खाड़ी देशों में माँग थी।लेकिन अमरिका ने अपने मिसाइलधरी ड्रोन की बिक्री के बारे में मर्यादा डाली हैं, इस वजह से खाड़ी और अफ़्रीकी देश चीन की तरफ मुड़े हैं।उसीके साथ ही अमरिका के ड्रोन के हमलों में नागरिकों की जानेंजाने की जानकारी सामने आने के बाद और यह ड्रोन महंगे साबित होने के बाद खाड़ी और अफ़्रीकी देशों ने चीनी ड्रोन्स की खरीदारी शुरू करने की जानकारी सामने आ रही है।

अमरिका के दो प्रमुख अध्ययन गुटों ने बनाई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान, सऊदी अरेबिया, इराक, इजिप्त, जॉर्डन, लीबिया, नायजेरिया, इरिट्रिया इन देशों ने चीन की तरफ से विभिन्न प्रकार के ड्रोनस कम दामों में ख़रीदे हैं।इसमें से इराक ने ‘आईएस’ के खिलाफ हमलों के लिए चीन के ‘सीएच-४’ ड्रोनस का इस्तेमाल किया था।जॉर्डन ने भी सीरिया की सीमा पर स्थित आतंकवादियों पर चीन का ‘सीएच-४’ इस्तेमाल किया था।

पाकिस्तान, इजिप्त, लीबिया और सऊदी अरेबिया इन देशों ने चीन की तरफ से लिए ‘विंग लूंग’ इस ड्रोन के हमले आतंकवादी विरोधी कार्रवाई के लिए किया है, ऐसा अमरिकी अध्ययन समूह का कहना है।इसमें से बहुतांश देश अमरिका के सहकारी देश हैं।इन देशों में चीनी ड्रोन का बढ़ता इस्तेमाल अमरिका के रक्षा युद्ध क्षेत्र के लिए खतरे की सूचना साबित हो सकती है, ऐसा दावा अध्ययन समूहों ने अपनी रिपोर्ट में किया है।

रक्षा सामग्री निर्माण में चीन का बढ़ता प्रभाव रोकना है तो ट्रम्प प्रशासन ने तेजी से कदम उठाने चाहिए, ऐसी माँग अमरिका के संसद सदस्य भी करने लगे हैं।कुछ दिनों पहले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इजिप्त के साथ लष्करी सहकार्य फिरसे शुरू किया है।साथ ही खाड़ी के अपने मित्र देशों को ड्रोन्स की आपूर्ति करने के लिए तेजी से कोशिश शुरू की जाए, ऐसी सूचना ट्रम्प ने दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.