चीन ने ‘ओबीओआर’ में किया निवेष पत्तों के बंगले की तरह टुटने की संभावना – अमरिका के वरिष्ठ अधिकारी का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन – चीन की महत्वाकांक्षीवन बेल्ट, वन रोडपरियोजना में हो रहा निवेष पत्ते के बंगले की तरह कभी भी टुट सकती है और इसमें दुनिया की कुछ उभरती अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो सकती है, यह चेतावनी अमरिका के वरिष्ठ अफसर ने दी है| अमरिका के साथ यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने चीन कीओबीओआरपरियोजना को चुनौती दी है और इसे विकल्प देने की गतिविधियों को गति प्राप्त हुई है| इस पृष्ठभूमि पर अमरिका ने दिया यह इशारा ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हो रहा है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले वर्षबिल्ट एक्ट २०१८के जरिएयूएस इंटरनैशनल डेव्हलपमेंट फायनान्स कॉर्पोरेशननामक की यंत्रणा स्थापित की थी| इस यंत्रणा के लिए करीबन ६० अरब डॉलर्स का प्रावधान किया गया है और अफ्रीकी महाद्विप और एशियापैसिफिक क्षेत्र में बडा निवेष करने के संकेत दिए गए है| एडम बोहलर इन यंत्रणा के प्रमुख है और उन्होंने एक समाचार पत्र को दिए मुलाकात के दौरान चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना को लक्ष्य किया

चीन की परियोजना में देखी जा रही कमी पर ध्यान केंद्रीत करते समय उन्होंने कर्ज का भारी बोजा, कम दर्जा की सुविधा, भ्रष्टाचार एवं पारदर्शिता की कमी का जिक्र किया है| ‘अमरिका ने चीन की परियोजना को विकल्प देने के लिए खडा होना होगा| चीन दुनिया में कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में एक ही समय पर निवेष करता दिखाई दे रहा है| इस भार से अर्थव्यवस्था धीरे धीरे नीचे आएगी और उसमें दरार बनेगी एवं कुछ समय बाद वह पुरी तरह से टुट सकती है, यह इशारा बोहलर ने दिया|

बोहलर ने चीन से टक्कर करने के लिए प्रगत तकनीक की परियोजना हाथ में लेने के संकेत दिए| ‘यूएस इंटरनैशनल डेव्हलपमेंट फायनान्स कॉर्पोरेशनके जरिए इस तरह की परियोजनाओं के लिए दुनिया के अलग अलग देशों की सहायता करते सयम इसमें सीर्फ अमरिकी कंपनियों को ही स्थान नही मिलेगा, यह दावा भी एडम बोहलर ने किया| पर, परियोजना और उससे जुडी जानकारी की सुरक्षितता को लेकर हम चिंतित है, यह भी उन्होंने कहा है|

चीन के विरोध में हमारी भूमिका रक्षात्मक नही, बल्कि आक्रामक होगी और जापान, यूरोपिय देश एवं अन्य देशों की सहायता प्राप्त करने के लिए यकिनन पहल की जाएगी, यह भू इस संस्था के प्रमुख ने स्पष्ट किया| खास तौर परइंडोपैसिफिकक्षेत्र की परियोजनाओं के लिए जापान के साथ लगातार बातचीत शुरू है, यह जानकारी भी बोहलर ने साझा की| हम हाथ में हाथ लेकर आगे बढेंगे और वह एक प्रभावी संदेशा होगा, यह इशारा भी उन्होंने इस दौरान दिया|

अमरिका कीयूएस इंटरनैशनल डेव्हलपमेंट फायनान्स कॉर्पोरेशनयह इससे पहले कार्यरतओव्हरसीज् प्रायव्हेट इन्व्हेस्टमेंट कॉर्पोरेशनका ही नया संस्करण होने की बात समझी जा रही है| पर, पुरानी यंत्रणा की तुलना में इस नए यंत्रणा को अधिक नीधि, अधिकार और छुट प्रदान की गई है, यही संकेत बोहलर के बयान से प्राप्त हो रहे है|

पिछले वर्ष से चीन केवन बेल्ट, वन रोडको एक के पीछे एक झटके लगने की बात दिखाई पडी है| यूरोप, अफ्रीका, एशिया और पैसिफिक क्षेत्र के कुछ देशों नेओबीओआरके तहेत आनेवाली परियोजना स्थगित एवं रद्द करने का निर्णय किया है| इसमें पूर्व यूरोपिय देशों के साथ झांबिया, मलेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसे चीन के सहयोगी के तौर पर जानेवाले देशों का भी समावेश है| साथ ही दुसरी ओर अमरिका के साथ मित्रदेशों का गठबंधन और भी आक्रामक रवैया अपना रहा है और यह नीति आगे भी कायम रहेगी, यह भरौसा अमरिकी अफसरों के बयान से प्राप्त हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.