तैवान की खाडी में चीन का युद्धाभ्यास खतरनाक – अमरिका के वरिष्ठ नेता

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतैपेई/वॉशिंगटन – चीन के बॉम्बर विमान और युद्ध नौकाओं ने तैवान की समुद्री सीमा के पास अभ्यास किया है| चीन का यह युद्धाभ्यास मतलब तैवान के लिए चेतावनी होने का दावा चीनी माध्यम एवं विश्‍लेषक कर रहे हैं और चीन का यह युद्धाभ्यास तैवान की सुरक्षा के लिए घातक होकर इससे पूर्व एशिया में स्थिरता को खतरा बढेगा, यह की आलोचना तैवान में अमरिका के वरिष्ठ अधिकारी जेम्स मॉरिआर्टि ने की है| तथा चीन ने किए युद्धाभ्यास का तैवान को डर ना होने की बात तैवान के राष्ट्राध्यक्षा त्साई इंग वैन ने कहकर चीन को जोरदार प्रत्युत्तर दिया है|

चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना तथा वायुसेना ने सोमवार को संयुक्त अभ्यास किया| तैवान के खाड़ी क्षेत्र के पास यह युद्धाभ्यास अपने नियोजित समय पत्रक की तरह होने का दावा चीन कर रहा है| तथा बॉम्बर विमान और युद्धनौकाओं के दम पर चीन इस क्षेत्र में परिस्थिति बदलने का प्रयत्न करने का आरोप, तैवान के रक्षा मंत्रालय ने किया है| तथा युद्धाभ्यास में शामिल हुए चीन के बॉम्बर विमान एवं युद्ध नौकाओं पर नजर रखने के लिए तैवान ने अपने लड़ाकू विमान रवाना किए थे|

तैवान की खाडी, चीन का युद्धाभ्यास, जेम्स मॉरिआर्टि, बॉम्बर विमान , संयुक्त अभ्यास, तैपेई, अमरिकी सीनेट

अमरिकन इंस्टीट्यूट इन तैवान के अंतर्गत अमरिका एवं तैवान में सहयोग के लिए राजधानी तैपेई में बैठक शुरू होते समय चीन ने यह युद्धाभ्यास आयोजित किया था| इस बैठक में तैवान की राष्ट्राध्यक्षा त्साई तथा अमरिकन संगठन के अध्यक्ष मॉरआर्टि शामिल हुए थे| तैवान की राष्ट्राध्यक्षा ने चीन का युद्ध अभ्यास सुरक्षा के लिए खतरनाक है, फिर भी इसकी वजह से तैवान भयभीत नहीं हुआ है, ऐसा सूचित किया था| तथा आनेवाले १० वर्षों के लिए तैवान अपनी सुरक्षा के लिए १३ अरब डॉलर्स से अधिक खर्च करेगा, यह बात राष्ट्राध्यक्ष त्साई ने घोषित की है|

दौरान अमरिकी सीनेट ने भी तैवान के लिए ५० अरब डॉलर्स की लष्करी सहायता देने की घोषणा करके चीन का विरोध ठुकराया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.