जम्मू-कश्मीर के हिंसाचार को लेकर चीन ने जतायी चिंता

जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसाचार पर चीन ने चिंता जताई है| जम्मू-कश्मीर की परिस्थितियों पर चीन ग़ौर कर रहा हैं, ऐसा कहते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह मसला बातचीत के माध्यम से सुलझाने की सलाह दी है|

china-flag1 - जम्मू-कश्मीरसाथ ही, ‘कश्मीर मुद्दा ऐतिहासिक है’ ऐसा बताते हुए, यह मुद्दा बातचीत द्वारा सुलझाने का आवाहन करनेवाला चीन भारत पर दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है|
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए भारत को घेरने की कोशिश चीन इससे पहले भी कर चुका है| ‘जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, यह विवादास्पद भूभाग है’ ऐसी चीन की भूमिका रही है| इसलिए चीन ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के भारतीय पासपोर्ट पर व्हिसा की मुहर न अंकित करते हुए, अलग कागज़ पर व्हिसा की मुहर अंकित करने का फ़ैसला किया है| ‘स्टेपल व्हिसा’ के नाम से यह पूरा माजरा जाना जाता है| चीन की इस भूमिका पर भारत ने सख़्त नाराज़गी जताई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.