खाडी क्षेत्र में अतिरिक्त सेना तैनात करके अमरिका ‘पैंडोराज् बॉक्स’ ना खोले – चीन के विदेशमंत्री वँग यी

Third World Warबीजिंग: जिससे अकल्पनीय बातें बाहर आती है, ऐसा ‘पैन्डोराज बॉक्स’ अमरिका ना खोलें, ऐसी चेतावनी चीन के विदेशमंत्री वँग यी ने दी है| खाड़ी क्षेत्र में अमरिका की अतिरिक्त सेना तैनाती खाड़ी क्षेत्र में बढ़ते तनाव के लिए जिम्मेदार होगी एवं इसकी वजह से पैन्डोराज बॉक्स खोला जाएगा ऐसा विदेशमंत्री वँग यी ने सूचित किया है| अमरिका के रक्षामंत्री पैट्रिक शैनाहन ने खाड़ी क्षेत्र में जल्द ही अतिरिक्त सेना तैनाती करने की घोषणा की है|

पिछले महीने में अमरिका ने पर्शियन खाड़ी क्षेत्र के लिए ‘यूएसएस कार्ल विन्सन’ इस विमानवाहक युद्धनौका के साथ युद्धनौका एवं बॉम्बर विमानों का बेड़ा रवाना किया था| पर आगे संयुक्त अरब अमीराती के सागरी क्षेत्र में चार ईंधन वाहक जहाजों पर हमलें होने के बाद अमरिका ने खाड़ी क्षेत्र में १५०० सैनिक तैनात किए है| पर ईरान की प्रक्षोभक हरकतों की वजह से खाड़ी क्षेत्र की स्थिति अधिक बिगड़ने का दावा रक्षामंत्री शैनाहन ने किया है| इसके लिए अमरिका के अस्थायि रक्षामंत्री ने खाड़ी क्षेत्र में अधिक १००० सैनिक रवाना करने की बात घोषित की है|

साथ ही पिछले हफ्ते में ओमान की खाड़ी क्षेत्र में दो ईंधन वाहक जहाजों पर हुए हमले के पीछे ईरान होने के बड़े सबूत पेंटागॉन ने माध्यमों के सामने प्रसिद्ध किए है| जिसमें ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड के जवान गश्ती नौका से यात्रा करते ईंधन टैंकर्स के पास पहुंचने की बात दिखाई दे रही है| इन फोटोग्राफ्स से ईंधन वाहक जहाजों पर हमले के लिए ईरान जिम्मेदार होने की बात उजागर होने का आरोप पेंटागॉन ने किया है| अमरिका की खाड़ी क्षेत्र में सेना तैनाती एवं ईरान के विरोध में रखे सबूत चीन ने ठुकराए है|

तथा खाड़ी क्षेत्र में तनाव ना बढ़े ऐसी गतिविधियां संबंधित देशों द्वारा टाली जाए| मुख्य तौर पर जिससे अकल्पनीय बातें बाहर निकलती है, ऐसा ‘पैन्डोराज बॉक्स’ न खोला जाए, ऐसी चेतावनी चीन के विदेश मंत्रालय ने दी है| साथ ही अमरिका अपनी आक्रामक गतिविधियों पर मर्यादा रखें और किसी भी प्रकार का एकतरफा निर्णय न ले| अमरिका के एक तरफा निर्णयों से संकट अधिक तीव्र होंगे, ऐसा कहकर विदेश मंत्री वँग यी ने खाड़ी क्षेत्र में तनाव के लिए अमरिका को जिम्मेदार ठहराया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.