हिंद महासागर में चीन विमानवाहक युद्धपोत की तैनाती करेगा – अमरिका के वरिष्ठ नौसेना अधिकारी की चेतावनी

नई दिल्ली – ‘इंडोपैसिफिक क्षेत्र में चीन की नौसेना दिखा रही आक्रामकता चिंता का विषय है| इस सागरी क्षेत्र में चीन ने कृत्रिम द्विप तैयार करके इन द्विपों का लष्करीकरण करने से सभी देशों के लिए खतरा बन रहा है| चीन की आक्रामकता पर समय पर रोक लगाई नही तो आनेवाले दिनों में चीन हिंद महासागर में भी विमानवाहक युद्धपोत की तैनाती करेगा, यह इशारा अमरिकी नौसेना के एडमिरल जॉन ख्रिस्तोफर एक्विलिनो ने दिया है| नौसेना की आक्रामकता के साथ चीन की महत्वाकांक्षीबेल्ट ऍण्ड रोड इनिशिएटिव्ह(बीआरआय) भी लष्करी विस्तार का ही हिस्सा होने का आरोप एडमिरल एक्विलिनो ने किया है|

अमरिकी नौसेना कीपैसिफिक कमांडके वरिष्ठ अधिकारी एडमिरल एक्विलिनो ने हाल ही में भारत की यात्रा की| अपनी इस यात्रा के दौरान एडमिरल एक्विलिनो ने भारत के साथ बढते सहयोग के मुद्दे पर बातचीत की| साथ ही चीन से बढ रहे खतरों का एहसास भी कराया| इंडोपैसिफिक क्षेत्र के अन्य देशों को चीन से स्पष्ट खतरा बन रहा है, यह दावा एडमिरल एक्विलिनो ने पत्रकारों के साथ की बातचीत के दौरान किया

इंडोपैसिफिक क्षेत्र में अपना प्रभाव बढाने की कोशिश कर रहे चीन को हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी तैनाती बढानी है| इस वजह से भविष्य में चीन अपनी विमानवाहक युद्धपोत हिंद महासागर के क्षेत्र में तैनात करेगा| ऐसा होने पर आश्चर्य ना हो, ऐसा एडमिरल एक्विलिनो ने कहा| साथ ही हिंद महासागर के क्षेत्र में चीन की पनडुब्बीयों की बढती हरकतों की याद भी उन्होंने दिलाई|

अगले दिनों में चीन की पनडुब्बीयां और विमान वाहक युद्धपोत की तैनाती इस क्षेत्र में बढेगी| ऐसी स्थिति में विमान वाहक युद्धपोत के इस्तेमाल का तजुर्बा रखनेवाले अमरिका और भारत के बीच बनता सहयोग काफी अहम साबित होगा, ऐसा एक्विलिनो ने कहा है| हिंद महासागर क्षेत्र में तैनाती करने से पहले चीन नेसाउथ चाइना सीमें कृत्रिम द्विपों का निर्माण करके वहां पर लष्करी तैनाती की है| इसी बीच आग्नेय एशियाई देशों को चीन ने डराधमका ना शुरू किया है, यह आरोप एक्विलिनो ने किया| इस वजह से चीन की किसी भी हरकतों को हलके में ना ले, यह इसारा एडमिरल एक्विलिनो ने दिया है|

‘‘साउथ चाइना सीऔरहिंद महासागरक्षेत्र की तरह चीन की महत्वाकांक्षीबीआरआयपरियोजना भी संबंधित एवं पडोसी देशों की सुरक्षा के लिए चुनौती है| आर्थिक निवेष के साथ शुरू हो रही चीन कीबीआरआयपरियोजना आगे लष्करी निवेष तक जा पहुंचती है, यह चेतावनी एडमिरल एक्विलिनो ने दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.