कोरोना व्हायरस के लिए अमरिका को जिम्मेदार कहने के दावे से चीन पीछे हटा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बीजिंग – कोरोना व्हायरसकी महामारी चीन में अमरिका ने ही फैलाई है, ऐसा सनसनीखेज आरोप चीन ने किया था| पर चीन ने अब इस आरोप से पीछे हटने का तय किया है| चीन के एक प्रवक्ता ने गुरूवार के दिन अमरिकी सेना ने ही चीन मेंकोरोना व्हायरसपहुंचाया है, यह आरोप किया था| पर, शुक्रवार के दिन चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह आरोप ठुकराया है और इस महामारी को लेकर वैज्ञानिक स्तर पर खोज करने की जरूरत है, ऐसा कहकर उन्होंने स्थिति संभालने की कोशिश की

गुरूवार के दिन चीन के प्रवक्ता झाओ लिजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट प्रसिद्ध की थी और इसी में अमरिकी सेना नेकोरोना व्हायरसकी महामारी चीन में पहुंचाई है, यह आरोप किया था| अमरिका ने ही इस महामारी की उचित जानकारी प्रदान नही की है और उनके अफसरों के बयान भी संदिग्ध होने की ओर लिजन ने ध्यान आकर्षित किया था| पर, शुक्रवार के दिन चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने अपना बयान ही अपनी अधिकृत भूमिका है यह कहकर लिजन का दावा ठुकराया|

कुछ दिन पहले अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने चीन कोरोना व्हायरस की महामारी की जिम्मेदारी ठुकराने की कोशिश शुरू करेगा, यह इशारा भी दिया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.