चीन संबंधी अनुचित बयान और हॉंगकॉंग में हस्तक्षेप करने से दूर रहे – चीन की अमरिका को फटकारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बीजिंग/वॉशिंगटन/हॉंगकॉंग – अमरिका के प्रवक्ता आप कौन सी भाषा का प्रयोग कर रहे है, इसका ध्यान रखें और चीन के अंदरुनि कारोबार में हस्तक्षेप करने से दूर रहे, इन कडे शब्दों में चीन के विदेश विभाग ने अमरिका को फटकार लगाई है| अमरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने चीन की हुकूमत को ‘लुट करनेवाली हुकूमत’ संबोधित किया था| इसपर चीन ने कडी प्रतिक्रिया दर्ज की है| 

‘हॉंगकॉंग’ के मुद्दे पर अमरिका और चीन में बना तनाव और भी बिगडने के संकेत पिछले कुछ दिनों से प्राप्त हो रहे थे| अमरिका ने दो दिन पहले ही हॉंगकॉंग के लिए ‘ट्रैव्हल वॉर्निंग’ जारी की थी| उससे पहले अमरिकी सांसदों ने हॉंगकॉंग के मुद्दे पर चीन को कडे शब्दों में इशारा देने की मांग की थी| इसी पृष्ठभूमि पर गुरूवार के दिन विदेश विभाग की प्रवक्ता ऑर्टागस ने कडे शब्दों का इस्तेमाल करके सीधे चीन की हुकूमत पर प्रहार किया था|  

इससे पहले चीन ने लगातार हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों में अमरिका का हाथ होने का आरोप किया था| लेकिन, दो दिन पहले चीन ने अमरिकी अधिकारी और हॉंगकॉंग में प्रदर्शन कर रहे नेताओं के फोटो प्रसिद्ध करके खलबली मचाई थी| हॉंगकॉंग के चीन समर्थक समाचार पत्र ने अमरिका की राजनयिक अधिकारी ‘ज्युली एदेह’ एक होटल में हॉंगकॉंग के छात्रा?एवं युवा नेताओं से भेंट करने के फोटो प्रसिद्ध करके इससे जुडी खबर को ‘विदेशी हस्तक्षेप’ यह मोटा मोटा शिर्षक दिया था| 

इस मुद्दे पर चीन की हुकूमत को लक्ष्य कर रही अमरिकी प्रवक्ता ने एक जिम्मेदार देश ऐसा करता नही है और चीन की हुकूमत लुट करनेवालों की हुकूमत होने की आलोचना भी की थी| इसपर चीन के विदेश विभाग ने तिखें शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है और अमरिकी प्रवक्ता अपने शब्दों की ओर उचित ध्यान दे, यह इशारा भी दिया है| ‘अमरिका अंतरराष्ट्रीय कानून और नियोमों का पालन करें और चीन के अंदरुनि मसलों में हस्तक्षेप करना तुरंत बंद करें’, यह चेतावनी चीन के विदेश विभाग की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने दी है| 

हॉंगकॉंग के प्रदर्शन और इसमें चीन की हुकूमत की भूमिका की गडी गुंज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुनाई दे रही है| ऐसे में अमरिका?और यूरोपिय देश चीन पर कडी आलोचना कर रहे है| इस आलोचना से चीन की प्रतिमा को झटके लग रहे है और इसपर प्रत्युत्तर देने के लिए चीन और भी आक्रामक हो रहा है, यही बात उनसे प्राप्त नई प्रतिक्रिया से दिख रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.