केंद्रीय वित्त मंत्रालय का क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकारों को इशारा

मुंबई: बिटकॉइन एवं अन्य क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों को सरकार ने फिर एक बार सावधान किया है। आभासी चलन व्यवहार यह ‘पौन्झी स्कैम’ जैसा होकर उस में निवेश को कानून सुरक्षा नहीं है, ऐसा इशारा केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने दिया है। हालही में बिटकॉइन के दाम १ दिन में ४० प्रतिशत गिरे थे। इस पृष्ठभूमि पर वित्त मंत्रालय ने दिया यह इशारा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय

आभासी चलन को कानून मान्यता नहीं है। मेहनत से कमाया पैसा ऐसी जगह निवेश करने से झाया हो सकता है, ऐसा कहकर केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस बारे में जनता को सावधानता का इशारा दिया है। इस से पहले रिजर्व बैंक ने भी बिटकॉइन के विरोध में ऐसा ही इशारा देखकर निवेशकारों को सावधान किया था। कुछ दिनों पहले आयकर विभागने बिटकॉइन एक्सचेंज पर छापे मारे हैं। जिस में निवेश करने वाले चार लाख से अधिक निवेशकारों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजने की तैयारी करने की खबर प्रसिद्ध हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.