चीन की सेंट्रल बैंक ने दिए ‘डिजिटल करन्सी’ के संकेत – किसी भी सेंट्रल बैंक की पहली ‘क्रिप्टोकरन्सी’ साबित होने का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग – चीन की सेंट्रल बैंक ‘पीपल्स बैंक ऑफ चाइना’ ने नई ‘डिजिटल करन्सी’ जारी करने के संकेत दिए है| बैंक के ‘डिजिटल करन्सी’ विभाग के प्रमुख ने यह जानकारी दी है| फिलहाल इस डिजिटल चलन को ‘सेंट्रल बैंक डिजिटल करन्सी’ (सीबीडीसी) यह नाम दिया गया है और किसी देश की सेंट्रल बैंक से जारी होनेवाली यह पहली ही ‘डिजिटल करन्सी’ होगी, यह दावा किया जा रहा है| जून महीने में सोशल मीडिया नेटवर्क ‘फेसबूक’ ने अपनी ‘लिब्र’ नाम की ‘क्रिप्टोकरन्सी’ शुरू करने का प्लैन घोषित करके सनसनी फैलाई थी|

चीन की ‘पीपल्स बैंक ऑफ चाइना’ इस सेंट्रल बैंक ने कुछ वर्ष पहले ‘डिजिटल करन्सी रिसर्च इस्टिट्यूट’ का गठन किया था| इस विभाग ने ‘क्रिप्टोकरन्सी’ एवं डिजिटल चलन का अध्ययन एवं अनुसंधान शुरू किया है और नई डिजिटल करन्सी इन्ही में से एक अहम स्तर होने की बात समझी जा रही है| ‘पीपल्स बैंक ऑफ चाइना’ के वरिष्ठ अधिकारी ‘चैंगचून मु’ की हाल ही में ‘डिजिटल करन्सी रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ के प्रमुख के तौर पर नियुक्ती की गई है| उन्होंने चीन की सेंट्रल बैंक जल्द ही स्वतंत्र डिजिटल चलन जारी करेगी, यह संकेत दिए है|

चैंगचून मु ने दी जानकारी के अनुसार नया डिजिटल चलन ‘इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट टूल’ के तौर पर काम करेगा र यह चलन कई प्रकार की खासियत रखता है| इसका काम फिलहाल मौैजूद कागजी चलनों के नोटों की तरह ही होगा और इसे कई मजबूत घटकों का समर्थन रहेगा| किसी भी प्रकार का अकाउंट, मोबाईल या इंटरनेट की सुविधा ना होते हुए भी इस डिजिटल चलन का काम होगा, यह दावा चीन के ‘डिजिटल करन्सी रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ के प्रमुख ने किया है| व्यावसायिक बैंकों के माध्यम से इसके व्यवहार नियंत्रित किए जाएंगे और शुरू में यह चलन सीर्फ चीन तक सीमित रखा जाएगा, यह भी मु ने स्पष्ट किया|

चीन का अधिकृत चलन युआन और पतधोरण संबंधी सार्वभूम निती की सुरक्षितता बरकरार रखने के लिए डिजिटल चलन पेश किया जा रहा है, यह भी चैंगचून मु ने कहा| साथ ही चीन का यह डिजिटल चलन फेसबुक से जारी हो रहे ‘लिब्रा’ से भी अच्छी होगी, यह दावा भी उन्होंनें किया| वर्ष २०२० के दौरान लिब्रा जारी होगा, यह कहा जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर चीन की सेंट्रल बैंक से जारी किया जा रहा चलन अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के नए समीकरण का संकेत देनेवाला साबित होगा, यह आशंका व्यक्त की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.