ईरान के विरोध में अमरिका की सहायता करने ब्रिटेन की ‘स्पेशल फोर्सेस’ खाडी क्षेत्र में पहुंच रही है

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन – ईरान के साथ बढ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर अमरिका की सहायता करने के लिए ब्रिटेन की ‘स्पेशल फोर्सेस’ और हेलिकॉप्टर्स खाडी क्षेत्र में पहुंच रहे है| पर्शियन खाडी से सफर कर रहे ईंधन के टैंकर्स की ईरान के हमलों से रक्षा करने के लिए ब्रिटेन की ‘स्पेशल फोर्सेस’ की तैनाती करने की जानकारी ब्रिटेन के समाचार पत्र ने दी है| इसके पहले ही अमरिका की विशाल विमान वाहक युद्धपोत ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ और ‘यूएसएस केरसर्ज’ एम्फिबियस युद्धपोत और ‘बी-५२ बॉम्बर्स’ पर्शियन खाडी के क्षेत्र में पहुंचे है|

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही ईंधन के कुल निर्यात में से ३५ प्रतिशत निर्यात सिर्फ पर्शिय खाडी से होती है| इस समुद्री क्षेत्र से बाहर जा रही ईंधन की सप्लाई अमरिका एवं यूरोपिय देशों को होती है| लेकिन, पिछले कुछ दिनों से ईरान ने यह ईंधन की सप्लाई रोकने की धमकी देना शुरू किया है| इसके लिए ईरान ने होर्मुझ की खाडी क्षेत्र में लष्करी गतिविधियां बढाई है| ईरान की इन लष्करी गतिविधियों को जवाब देने के लिए अमरिका ने पहले ही विमान वाहक युद्धपोत और बॉम्बर्स विमान तैनात करने का ऐलान किया था|

अमरिका के साथ ही अब ब्रिटेन ने भी ईंधन टैंकर्स पर होनेवाले ईरान के हमलें रोकने के लिए नौसेना की मरिन्स ‘स्पेशल फोर्सेस’ का युनिट पर्शियन खाडी क्षेत्र के दिशा में रवाना की है| समुद्री कार्रवाई में विशेष काबिलियत रखनेवाले इन मरिन्स की सहायता करने के लिए ब्रिटेन ने ‘एचएमएस क्विन एलिझाबेझ’ इस विमान वाहक युद्धपोत पर तैनात ‘मर्लिन हेलिकॉप्टर्स’ भी रवाना किए है| यह हेलिकॉप्टर्स ओमान के अड्डे पर तैनात होंगे| ब्रिटेन के शीर्ष समाचार पत्र ने यह जानकारी प्रसिद्ध की है| लेकिन, ब्रिटेन का रक्षा मंत्रालय इस बारे में बात करने से दूर रहा है|

इस दौरान, कुछ दिन पहले नाटो की बैठक में ब्रिटेन के विदेशमंत्री जेरेमी हंट ने अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ इनसे भेंट की थी| इस भेंट के बाद ब्रिटेन के विदेशमंत्री ने ईरान की खाडी क्षेत्र में जारी लष्करी गतिविधियों को लेकर तीव्र चिंता व्यक्त की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.