ब्रिटेन में दहशतगर्दों के विरोध नया कानून – आईएस, अल कायदा जैसी संगठनों के दहशतगर्दों को होगी १० वर्ष की सजा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन – आतंकवादी कार्रवाइयों के लिए विदेशी संगठनों में शामिल होनेवाले ब्रिटिश नागरिकों पर आगे चलकर १० वर्ष के कारावास की कार्रवाई करनेवाला नया आतंकवाद विरोधी कानून शुक्रवार से ब्रिटेन में कार्यान्वित हुआ है| ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद ने पहल करते हुए नए कानून में आतंकवादी संगठनों को समर्थन देना, इंटरनेट पर आतंकवाद से संबंधित बातों को प्रोत्साहन देनेवाले वीडियो तथा अन्य बातों को देखना एवं उसका प्रचार करना, इसके लिए कठोर सजा का प्रावधान किया गया है|

कुछ महीनों पहले आईएस आतंकवादी संगठन में शामिल होकर सीरिया पहुंची १९ वर्षीय शमीमा बेगम ने गर्भवती होने का कारण आगे करते हुए, ब्रिटेन में आने की अनुमति मांगी थी| ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद ने शमीमा बेगम आतंकवादी होकर उसे ब्रिटेन में स्थान नहीं है, ऐसी कठोर भूमिका ली थी| गृहमंत्री के अधिकार का उपयोग करके जाविद ने शमीमा बेगम को ब्रिटेन में आने से इनकार करके उसका नागरिकत्व रद्द करने का निर्णय लिया था|

यह निर्णय लेते हुए आगे चलकर विदेश में जाकर आतंकवादी कार्रवाइयों में शामिल हुए एवं ब्रिटेन में वापसी करनेवाले आतंकवादियों के विरोध में कठोर कानून करने के संकेत दिए थे| ब्रिटेन में वर्ष २०१७ में एक के पीछे एक हुए आतंकवादी हमलों के बाद लगातार आतंकवाद विरोधी कानून में बदलाव करने की मांग की जा रही थी| जिसमें विदेश से वापस आनेवाले ब्रिटिश वंश के आतंकवादी यह महत्वपूर्ण मुद्दा था| शमीमा बेगम मामले में यह मुद्दा ऊपर आ रहा है और ऐसे में तुरंत कानून में बदलाव हो, इसके लिए दबाव डाला जा रहा था|

इस पृष्ठभूमि पर ‘द काउंटर टेररिजम एंड बॉर्डर सिक्योरिटी एक्ट २०१९’ तैयार किया गया है और उसे शुक्रवार से कार्यान्वित किया गया है| २०१७ में लंदन एवं मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमलों से आतंकवाद का खतरा अधिक बढ़ने की बात स्पष्ट रूप से सामने आ रही है| जिसकी वजह से सरकार की प्रतिक्रिया उससे मिलती-जुलती होना आवश्यक है, इसका एहसास रखते हुए नया कानून तैयार किया गया है और उसे कार्यान्वित किया गया है, ऐसे शब्दों में गृहमंत्री साजिद जाविद ने नए कानून का समर्थन किया है|

नए कानून के माध्यम से सुरक्षा यंत्रणा को आतंकवादी षडयंत्र भेदने के लिए आवश्यक अधिकार दिए गए हैं| ब्रिटेन को तकलीफ पहुंचानेवाले लोगों को कठोर सजा होगी, इसपर ध्यान दिया गया है, ऐसे शब्दों में ब्रिटिश गृहमंत्री ने कानून का उद्देश्य स्पष्ट किया है| ‘द काउंटर टेररिजम एंड बॉर्डर सिक्योरिटी एक्ट २०१९’ में ब्रिटेन के सुरक्षा की जिम्मेदारी होनेवाले बॉर्डर गार्डस् को अतिरिक्त अधिकार दिए गए हैं और देश विरोधी षडयंत्र एवं हिंसाचार के संदेह पर किसी भी व्यक्ति की जांच करने का अधिकार दिया गया है|

ब्रिटेन में लगभग ९०० से अधिक नागरिक आईएस में शामिल होने के लिए पहले खाड़ी देशों में जाने की जानकारी सामने आई थी| इनमें लगभग ३५० से अधिक लोग ब्रिटेन में वापस आने का संदेह है और आज भी कई आतंकवादी आने की तैयारी में होने की बात कही जा रही है| ब्रिटेन से आईएस आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए सीरिया में गए नौजवान लड़कियों में एक सौ से अधिक बच्चे ब्रिटेन में वापस आने की तैयारी में होने का दावा द सौफन सेंटर इस अभ्यास गुट ने हालही में किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.