ब्रिटन के रक्षाविभाग द्वारा ‘लेझर वेपन’ निर्माण की तैयारी

लंडन, दि. ५ : रशिया की बढती आक्रामकता का सामना करने के लिए ब्रिटन सरकार ने अब ठेंठ ‘लेझर वेपन्स’ का आधार लेने की योजना तैयार की है| ब्रिटन के रक्षाविभाग ने ‘लेझर वेपन प्रोटोटाईप’ बनाने का काँट्रॅक्ट बहाल किया होने की जानकारी सामने आयी है| सन २०१९ में उसका पहला परीक्षण होगा, ऐसा कहा जा रहा है| अब तक अमरीका, इस्त्रायल, रशिया और चीन जैसे देशों को ‘लेझर वेपन्स’ विकसित करने में सफलता मिली है, ऐसे कहा जाता है|

‘लेझर वेपन’ ब्रिटन के रक्षाविभाग ने ‘युके ड्रॅगनफायर’ नाम के समूह को तीन करोड़ पौंड़ का काँट्रॅक्ट दिया, ऐसी जानकारी सामने आयी है; वहीं, इसमें युरोपियन कंपनियाँ भी शामिल हैं| यह कंपनी आनेवाले दो सालों में ‘लेझर वेपन सिस्टिम’ का प्रोटोटाईप विकसित करेगी और सन २०१९ में उसका पहला परीक्षण होगा, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी| ब्रिटन के ‘डिफेन्स प्रोक्युरमेंट’ विभाग के मंत्री हॅरियट बाल्डविन ने, ‘नया प्रकल्प ‘अभूतपूर्व’ है’ ऐसा दावा किया|

रक्षा विभाग के सूत्रों ने नयी यंत्रणा किसी भी विशिष्ट ख़तरे का सामना करने के हेतु से विकसित नहीं की गयी है, ऐसा दावा किया| लेकिन कुछ अधिकारियों ने, नई यंत्रणा की तैयारी के पीछे रशिया का बढता ख़तरा यही प्रमुख वजह है, ऐसे संकेत दिये हैं| ब्रिटन विकसित कर रही नयी सिस्टिम ज़मीन पर तथा सागरी क्षेत्र में उपयुक्त साबित हों, ऐसे दोहरे उद्देश्य से विकसित की जा रही है, ऐसे सूत्रों ने कहा|

इस नयी ‘लेझर वेपन्स सिस्टिम’ को ब्रिटन की सेना में सन २०२५ से पहले तैनात करने का उदिष्ट रखा गया है| यह सिस्टिम ड्रोन्स, हवा से मारा करनेवाले प्रक्षेपास्त्र तथा युद्धपोतों के खिलाफ़ भी इस्तेमाल की जा सकती है, ऐसे संकेत दिये गये हैं|

इससे पहले सन २०१४ में अमरीका ने ‘लेझर वेपन्स सिस्टिम’ (लॉज) सफलता से विकसित कर, उनका परीक्षण लिया| ‘युएसएस पॉन्स’ इस अमरीका के युद्धपोत से लिये परीक्षण में, नौसेना की एक नौका और ड्रोन को सफलता से लक्ष्य बनाया गया था| भविष्य में अमरीकी रक्षादल में ‘लेझर वेपन्स सिस्टिम’ कार्यरत होगी, ऐसे संकेत इस दौरान दिये गये थे|

अमरीका के परीक्षण के बाद सन २०१५ में चीन ने भी, देसी बनावट की ‘लेझर वेपन्स सिस्टिम’ का परीक्षण किया था, यह जानकारी सामने आयी थी| वहीं, रशिया के वरिष्ठ अधिकारी ने, ‘अपने रक्षादल के पास ‘लेझर वेपन्स’ तैयार हैं’ ऐसा दावा किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.