पैलेस्टाइन के लिए इस्रायल के विरोध में ‘गुरिल्ला युद्ध’ शुरू करे – हमास के नेता ने पैलेस्टिनियों को उकसाया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

गाझा – वेस्ट बैंक और संपूर्ण पैलेस्टाइन इस्रायल से मुक्त करना है तो पैलेस्टिनियों को इस्रायल के विरोध में गुरिल्ला युद्ध करना होगा| जिहाद यह जीवन का सर्वोच्च शिखर है और उसे पाने के लिए इस्रायल के विरोध में जंग शुरू करनी ही होगी, इन शब्दों में हमास के वरिष्ठ नेता खालेद मेशाल ने पैलेस्टिनियों को उसकाया है| साथ ही वेस्ट बैंक के फताह भी अपने साथ संघर्ष में शामिल हो, ऐसी दर्ख्वास्त मेशाल ने किया है|

ईरान के वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क में रहे मेशाल ने एक अरबी वृत्तवाहिनी को दिए मुलाकात में वेस्ट बैंक के पैलेस्टिनियों को संघर्ष करने की गुजारिश की| जिहाद का त्या किया तो हाथ में अपमान और मृत्यु ही मिलेगी| दुसरों के शरण में रहने वाली व्यक्ती जीवित होते हुए भी मुरदा होती है| इस वजह से हर पैलेस्टिनी ने आत्मरक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए इस्रायल के विरोध में धर्मयुद्ध शुरू रखे, यह गुहार हमास के नेता ने की है| इस्रायल के विरोध में जंग छेडी तो उस जंग में जीत ही मिलेगी, यह दावा करके मेशाल ने इतिहास बने जंग की याद दिलाई|

इस्रायल ने १९९६ में लेबनान से वापसी की थी तब ‘माद्रिद’ या ‘वॉशिंगटन’ में इस वापसी पर चर्चा नही हुई थी| तो, हिजबुल्लाह ने इस्रायल का कडा प्रतिकार किया तभी इस्रायल ने वापसी की थी| गाझापट्टी के संबंध में भी यही हुआ| पैलेस्टिनियों ने २००० में एक होकर इस्रायल का विरोध किया तभी इस्रायन ने गाझापट्टी से वापसी की थी| आज इस्रायल को वेस्ट बैंक और संपूर्ण पैलेस्टाइन से खदेड बाहर करने की जरूरत है और इसके लिए गुरिल्ला युद्ध शुरू करना होगा| इस युद्ध में सभी शामिल हो, यह सुझाव भी मेशाल ने दिया है|

वेस्ट बैंक के फताह इस पैलेस्टिनी पार्टी को भी इस्रायल के विरोध में हथियारबंद संघर्ष करने का निवेदन मेशाल ने किया है| लेकिन फताह ने यह निवेदन ठुकराया है और वेस्ट बैंक के नागरिक शांति के राह से ही इस्रायल के कार्रवाई का विरोध करे, यह संदेश फताह ने दिया?है|

दो दिन पहले ही वेस्ट बैंक में गश्त कर रहे इस्रायली सैनिकों पर पैलेस्टिनियों ने हमला किया था| इस हमले में दो इस्रायली सैनिकों की मृत्यु हुई थी| इस्रायल के लष्कर ने इस हमलावरों की खोज शुरू की है और रामल्ला शहर में आने-जानेवाले रास्ते बंद किये है| इस दौरान हुई सेना की कार्रवाई में चार पै्लेस्टिनी मारे गए है| गाझापट्टी के हमास ने इस्रायली सैनिकों पर हुए हमले का स्वागत किया था| वही वेस्ट बैंक में सत्तापक्ष के फताह इस पैलेस्टिनी पार्टिने इस हमले को लेकर खेद जताया था| साथ ही इस हमले के लिए इस्रायल ही जिम्मेदार है, यह आलोचना भी पैलेस्टिनी राष्ट्राध्यक्ष अब्बास इन्होंने की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.