बलोच जनता का भारत से निवेदन

क्वेट्टा – भारत के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान ने ‘ब्लैक डे’ मनाकर अपना निषेध व्यक्त किया है| लेकिन, पाकिस्तान के बलोचिस्तान में कुछ जगहों पर बलोच जनता ने भारतीय राष्ट्रध्वज बडे सम्मान के साथ फहराया होने का वृत्त है| साथ ही पाकिस्तान से बलोचिस्तान को आजादी देने के लिए भारत हमें सहायता करें, यह मांग भी बलोच कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कर रहे है|

बुधवार के दिन पाकिस्तान ने स्वतंत्रा दिवस मनाया| इस दौरान बलोचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर बडे हमलें हुए| इसका ब्यौरा पाकिस्तानी माध्यमों ने स्पष्ट किया नही है, फिर भी इन हमलों की तीव्रता काफी बडी होने की बात स्पष्ट होने लगी है| पाकिस्तानी सेना ने अजतक किए हुए अत्याचारों के विरोध में जनता में काफी असंतोष है और अब इस असंतोष का विस्फोट होता दिख रहा है| पाकिस्तानी सैनिकों पर हमलें करके बलोच जनता ने इस देश को काफी बडा झटका दिया है|

बलोचिस्तान की आजादी की मांग कर रहे कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर संबंधी भारत ने किए निर्णय का बडे जोरों से स्वागत कर रहे है| इसके साथ ही बलोचिस्तान की आजादी के लिए भारत हमारी सहायता करें और पाकिस्तान के चंगुल से हमें रिहा करें, यह मांग करके यह कार्यकर्ता ‘जयहिंद’ कहकर अपना निवेदन पूरा कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.