‘आजादी मार्च’ के सामने इम्रान खान की सरकार ने घुटने टेक दिए

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इम्रान खान ने मौलाना फझलुर रेहमान के आजादी मार्चके सामने घुटने टेक दिए है| अपना इस्तिफा देने के अलावा प्रदर्शनकारियों की अन्य सभी मांगे पूरी करने के लिए इम्रान खान तैयार होने का वृत्त है| पाकिस्तान के रक्षामंत्री परवेझ खट्टक के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं से बातचीत करने के लिए इम्रान खान ने एक शिष्टमंडल भेजा है| इससे पहले बैठक में इम्रान खान ने यह प्रस्ताव रखने की बात कही जा रही है|

पर, मौलाना फजलुर रेहमान यह प्रस्ताव स्वीकारने की संभावना कम होने की बात भी विश्‍लेषक कह रहे है| हम एक कदम भी पिछे नही लेंगे, यह बात रेहमान ने सोमवार के दिन कही थी| इस वजह से पाकिस्तान की स्थिति और भी बिगडती दिख रही है

राजधानी इस्लामाबाद में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे मौलाना फजलुर रेहमान के आजादी मार्च का डर पाकिस्तान सरकार को सता रहा है| फिलहाल इस्लामाबाद में जगह जगह पर मुश्किलें खडी हुई है और मौलाना रेहमान को प्राप्त हो रहे समर्थन में बढोतरी हो रही है| पिछले पांच दिनों से मौलाना रेहमान के समर्थक इस्लामाबाद में डेरा जमाकर है और इस आजादी मार्च को विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त होने से इसकी व्याप्ती और भी बढी है| इन प्रदर्शनों के सामने पाकिस्तान सरकार पुरी तरह से शक्तिहिन होने का चित्र दिखाई दे रहा है|

इससे पहले यह प्रदर्शन यानी पाकिस्तान को अस्तिर करने का षडयंत्र है, इसके पीछे भारत होने का आरोप कर रहे प्रधानमंत्री इम्रान खान और उनकी तेहरिक ए इन्साफ (पीटीआय) इस दल ने अब मौलाना फजलुर रेहमान के सामने पुरी तरह से समर्पण किया दिख रहा है| यह प्रदर्शन पाकिस्तान की सेना बल प्रयोग करके मसल देने की धमकियां दे रही थी| पर, अब पाकिस्तानी सरकार के नेता मौलाना फजलुर रेहमान के साथ समझौता करने की कोशिश कर रहे है|

नवंबर १ के दिन मौलाना फजलुर रेहमान ने इम्रान खान को प्रधानमंत्री पद का त्याग करने के लिए दो दिन का अवसर प्रदान किया था| यह समय खतम होकर दो दिन बीत चुके है| ऐसे में अभी प्रदर्शनकारी पीछे हटने के लिए तैयार नही है और इनसें समझौता करने के लिए की गई पहली कोशिश नाकामयाब हुई है|

इसके बाद इम्रान खान ने दुसरे शिष्टमंडल को मौलाना फजलुर रेहमान से समझौता करने के लिए भेजा है| इससे पहले हुई एक बैठक में इम्रान खान ने अपने इस्तिफे की मांग के अलावा आजादी मार्चकी अन्य सभी मांगे स्वीकार होने की बात कही है, यह खबर प्राप्त हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.