चीन का प्रभाव रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया नया कानून पारित

कॅनबेरा – ऑस्ट्रेलिया की संसद ने चीन का बढ़ता प्रभाव रोकने के लिए सरकार को नकाराधिकार देनेवाला नया कानून पारित किया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रांतीय प्रशासन के साथ किसी भी यंत्रणा या संस्था ने विदेशी हुकूमत एवं कंपनी के साथ किए समझौते रद करने के प्रावधान इसमें किए गए हैं। संबंधित विधेयक में विदेशी हुकूमत का ज़िक्र है, फिर भी यह विधेयक प्रमुखता से चीन के साथ किए समझौतों को लक्ष्य करनेवाला है, ऐसा कहा जा रहा है।australia-new-law-china

‘ऑस्ट्रेलिया के लिए आवश्‍यक नीति, योजना एवं नियम ऑस्ट्रेलिया में ही तैयार किए जाते हैं। यह सभी ऑस्ट्रेलिया के हितसंबंध एवं ज़रूरतें ध्यान में रखकर तय किए जाते हैं’, इन शब्दों में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने चीन को फटकार लगाई। नए कानून के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के प्रांतीय प्रशासन एवं यंत्रणा ने किए कई समझौतों पर पुनर्विचार किया जा रहा है। इसमें चीन के साथ किए गए ३० से अधिक समझौतों का समावेश होने की बात कही जा रही है। वर्ष २०१८ में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत एवं चीन के बीच किया गया समझौता इस कानून के कारण रद हो सकता है, यह दावा सूत्रों ने किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.