ईरान के ऑइल टैंकर पर अमरिका, इस्रायल और सौदी ने किए हमलें – ईरान के वरिष्ठ नेता ने रखा आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

तेहरान – पिछले हफ्ते में रेड सी में ईराण के ऑइल टैंकर पर हुए हमले के लिए अमरिका, इस्रायल और सौदी अरब जिम्मेदार हैै| इस हमले का वीडियो ईरान के हाथ में है और संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के सामने इसे सबुत के तौर पर रखा जाएगा, यह दावा ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश निती समिती के सदस्य अबोलफजल हसनबैगीने किया है| राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी और ईरान के वरिष्ठ लष्करी अधिकारियों ने इससे पहले ही अपने ऑइल टैंकर पर हुए हमले का करारा जवाब मिलेगा, यह धमकी दी है|

ईरान के एक समाचार चैनल से बोलते समय हसनबैगी ने ऑइल टैंकर पर हुए हमलों के सबुतों की जानकारी दी| ‘अमरिका, इस्रायल और सौदी के शाही परिवार ने ईरान के ऑइल टैंकर पर हमला किया, इस हमले का वीडियो ऑइल टैंकर पर लगाए कैमेरे के कारण दुनिया के सामने आएगा, यह दावा हसनबैगी ने किया| साथ ही इस वीडियो के सबुत एवं इस हमलें में शामिल होनेवालों के कागज सबुत के तौर पर राष्ट्रसंघ एवं सुरक्षा परिषद के सामने रखे जाएंगे और इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार होनेवालों को इस हमले की किमत चुकानी होगी, यह इशारा ईरान के नेता ने दिया है|

अमरिका, इस्रायल और सौदी अरब ने ईरान के ऑइल टैंकर पर हुए हमले की जिम्मेदारी आईएसया अफगानिस्तान के तालिबानी आतंकियों के माथे पर थौंपने की कोशिश की थी| पर, रेड सी में हुए इस हमले में इन आतंकियों का हाथ नही था, इसके कागज हमारे पास में है| खास बात यह है की आईएसऔर तालिबान यह दोनों आतंकी संगठन सौदी और इस्रायल की निर्मिती है, यह आरोप हसनबैगी ने किया है|

पिछले शुक्रवार के दिन रेड सी से सफर कर रहे ईरान के सबितीनाम के टैंकर पर दो मिसाइल टकराए थे, यह दावा ईरान ने किया था| इस हमले में टैंकर का बडा नुकसान हुआ है और इससे ईंधन का रिसाव होने की जानकारी ईरान ने दी थी| वही, ईरानी कंपनी ने सबितीपर मिसाइल हमला हुआ ही नही है, यह कहकर संभ्रम बढाया था| ऐसी स्थिति में ईरान के नेता ने अमरिका, इस्रायल और सौदी पर किए आरोपों की ओर आश्‍चर्य के साथ देखा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.