पाकिस्तान के आतंकी हमले में १८ लोगों की मौत

पेशावर, दि. २ (वृत्तसंस्था) – पाकिस्तान के पेशावर और मर्दान में हुए आतंकी हमले और विस्फोट में १८ लोग मारे गए हैं तथा ५२ घायल हो गए हैं| इस हमले की ज़िम्मेदारी ‘तेहरिक-ए-तालिबान’ से अलग हुए ‘जमात-उल-अहरार’ इस आतंकी संगठन ने ली है|

pakistan-mardan-blast- पेशावर और मर्दान

पाकिस्तान से आतंकवादियों को ख़त्म करने को सफलता मिल गई है, ऐसा दावा देश के सेनाप्रमुख कर रहे हैं| उसी वक्त हुए इस विस्फोट से पाकिस्तान की असुरक्षितता देखने को मिल रही है| यह आतंकी हमले करनेवाले चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया, ऐसी जानकारी पाकिस्तानी यंत्रणा ने दी|

सुबह साढ़ेपाँच बजे पेशावर की ख्रिश्‍चन कॉलनी में चार आत्मघाती आतंकवादियों ने हमला किया| रक्षा दलों ने इन आतंकवादियों को रोकते हुए उनकी जाँच करने की कोशिश की| उस वक्त एक आतंकवादी ने गोलीबारी की और उसमे सुरक्षा बल का एक रक्षक मारा गया| उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने की कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया| क़रीब दो घंटे यह मुठभेड शुरू थी|

पेशावर से नज़दीक रहनेवाले मर्दान में न्यायालय के प्रवेशद्वार पर एक आतंकवादी ने ग्रेनेड से हमला किया और उसके बाद खुद को ही उड़ा दिया| इस हमले में १२ लोगों की मौत हुई| इनमें कुछ वक़िलों का समावेश है, ऐसा कहा जाता है|

कुछ दिन पहले क्वेटा शहर में हुए एक आतंकी हमले में ७० लोग मारे गए थे| उसमे वक़िलों की संख्या ज़्यादा थी| इसी कारण, पाकिस्तानी सेना द्वारा किये जा रहे, आतंकवादियों को ख़त्म किये होने के दावे विफल साबित हो रहे हैं, यह बात सामने आयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.