सीरियन आतंकियों के हमले में १०० लोग ढेर – सीरिया में स्थित रशियन हवाई अड्डे को भी आतंकियों ने किया लक्ष्य

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

दमास्कस – पिछले तीन दिनों में आतंकियों ने सीरिया में किए हमलों में सौ से भी अधिक लोग मारे गए है और इनमें ५० से भी अधिक नागरिक एवं ४७ सीरियन सैनिकों का समावेश है| सीरिया के ‘जबात अल नुस्र’ इस आतंकी संगठन ने यह हमलें किए होंगे, ऐसी संभावना व्यक्त हो रही है| तभी, रविवार के दिन सीरिया के हैमिम हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला भी हुआ| इसके बाद रशिया ने हवाई अड्डे की सुरक्षा यंत्रणा कार्यरत की है|

सीरिया के ‘रशियन सेंटर फॉर रिकन्सिलिएशन ऑफ द अपोझिंग पार्टीज्’ इस गुट के प्रमुख युरी बोरेंकोव्ह ने सीरियन सेना पर जारी हमलों की जानकारी प्रदान की| पिछले ७२ घंटों से सीरिया के अलग अलग हिस्सों में आंतकियों ने हमलें किए है| इन हमलों में सीरिया के आम नागरिक और सैनिक बडी संख्या में मारे गए है, यह बात बोरेंकोव्ह ने कही| आतंकियों के हमलों की पुरी जानकारी अभी सामने नही आयी है|

पिछले तीन दिनों में हुए हमलों में ५१ सीरियन नागरिक और ४७ सैनिकों की मौत हुई है| इसके अलावा दो सौ से भी अधिक लोग घायल हुए है| अबतक सीरियन सेना पर हुए हमलों के लिए देसी रायफल्स का इस्तेमाल हो रहा था| पर, पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के हाथ में नाटो के हथियार देखे गए है, यह आरोप बोरेंकोव्ह ने किया|

इसके अलावा उत्तरी सीरिया के इदलिब में सीरियन सेना पर आतंकी तेज हमलें कर रहे है, यह जानकारी भी सामने आ रही है| पिछले कुछ दिनों में १६ बार सीरियन सेना पर हमलें होने का दावा बोरेंकोव्ह ने किया| साथ ही आतंकी रियासी इलाके को भी लक्ष्य कर रहे है और इस कारण विस्थापितों की संख्या डरावने तरिके से बढ रही है, इस पर बोरेंकोव्ह ने ध्यान आकर्षित किया|

सीरियन सेना के साथ ही वहां पर तैनात रशियन सेना पर भी आतंकी हमलें बढ रहे है| रविवार की शाम सीरिया के पश्‍चिमी क्षेत्र में हैमिम के रशियन हवाई अड्डे पर भी ड्रोन हमला हुआ| इस हमलें में जान या सामान का बडा नुकसान नही हो सका| पर इस हमले के बाद रशिया ने अपनी हवाई सुरक्षा यंत्रणा कार्यान्वित की है और किसी भी हवाई हमले को जवाब देने की तैयारी रखी है|

इसी बीच, सीरिया के उत्तरी ओर के कुर्द क्षेत्र में अभी भी अमरिका, तुर्की और रशियन सेना के बीच तनाव का माहौल होने की बात सामने आ रही है| दो दिन पहले ही हसाकाह में ईंधन परियोजना की दिशा में जा रहे रशियन सेना के वाहन को अमरिकी सेना ने रोक रखने की जानकारी सामने आयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.