‘आईएनएस खंडेरी’ बेडे में आने से भारतीय नौसेना की पाकिस्तान पर मर्मभेदी प्रहार करने की क्षमता बढी – रक्षामंत्री राजनाथ सिंग

मुंबई – स्कॉर्पिन वर्ग की दुसरी स्टेल्थ पनडुब्बी ‘आईएनएस खंडेरी’ भारतीय नौसेना के बेडे में शामिल हुई है| इस अवसर पर मुंबई के माझगाव डॉक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोलते समय रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने पाकिस्तान को और एक चेतावनी दी| ‘‘आईएनएस खंडेरी’ की वजह से मर्मभेदी प्रहार करने की अधिक क्षमता भारत ने प्राप्त की है| यह पाकिस्तान ध्यान में रखें’, ऐसा रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने कहा| साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में भारत के विरोध में जहर उलगनेवाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्टुनिस्ट को मसाला देते है, यह फटकार भी  रक्षामंत्री ने लगाई|

फ्रान्स की सहयोग से भारत छह ‘स्कॉर्पिन’ वर्ग की पनडुब्बीयों का निर्माण कर हा हैं| इनमें से ‘आईएनएस खंडेरी’ दुसरी पनडुब्बी है| इससे पहले ‘स्कॉर्पिन’ वर्ग की ‘आईएनएस कलवरी’ यह पनडुब्बी नौसेना के बेडे में शामिल की गई है| अत्याधुनिक राडार यंत्रणा को चकमा देने की क्षमता ‘आईएनएस खंडेरी’ रखती है और यह पनडुब्बी जरा भी आवाज किए बिना करीबन १२ हजार किलोमीटर का सफर कर सकती है| साथ ही ३५० मीटर गहराई तक जाने की क्षमता भी यह पनडुब्बी रखती है| करीबन ४० से ४५ दिन पानी के निचे रहने की क्षमता रखने से यह पनडुब्बी शत्रु के लिए काफी घातक साबित होगी| इन विशेषताओं के कारण ही ‘आईएनएस खंडेरी’ को सायलेंट किलर कहा जा रहा है|

इस पनडुब्बी का नौसेना के बेडे में शामिल होने से भारतीय नौसेना की मारक क्षमता काफी बढेगी| इसके साथ ही मर्मभेदी प्रहार करने की भारत की क्षमता भी और बढ चुकी है, इस पर पाकिस्तान ध्यान दे, इन तिखें शब्दों में रक्षामंत्री राजनाथ सिंग ने सिधे पाकिस्तान को भारत की ताकद का एहसास कराया|

फिलहाल अरब समुद्र में पाकिस्तानी नौसेना का युद्धाभ्यास शुरू है| इसके जरिए अपनी सामर्थ्य का प्रदर्शन करने की कोशिश पाकिस्तान कर रहा है और इस युद्धाभ्यास के दौरान पाकिस्तान ने एक मिसाइल परीक्षण भी किया था|

पाकिस्तान के इस युद्धाभ्यास पर भारत कडी नजर रखकर है और वहां पर भारतीय नौसेना ने अपनी विध्वंसक एवं पनडुब्बी तैनात की है| इस युद्धाभ्यास की खबरें प्राप्त हो रही थी, तभी पाकिस्तान समुद्र मार्ग से भारत में आतंकी हमला करवाने की कोशिश में होने की भी खबरें प्राप्त हो रही है| इस पृष्ठभूमि पर रक्षामंत्री ने सीधे पाकिस्तान का जिक्र करके भारतीय नौसेना की क्षमता का एहसास कराया दिख रहा है| इस दौरान ‘आईएनएस निलगिरी’ इस विध्वंसक का जलावतरण रक्षामंत्री के मौजुदगी में किया गया| ‘पी १७ ए’ परियोजना के तहेत निर्माण किया गया यह देश का पहला विध्वंसक है| पडोसी देशों की गलत करतुतों को नाकाम करके भारत की व्यापारी यातायात सुरक्षित रखने के लिए भारतीय नौसेना तेजी से अधिक तैयारी बढा रही है, यह बात इस दौरान रक्षामंत्री ने कही|

जरूरत होने पर भारत अपने शत्रुपर जोरदार हमला करने के लिए हिचकिचाएगा नही, यह चेतावनी रक्षामंत्री ने इस बार फिर एक बार दी है| इस दौरान, कश्मीर मसले पर हर एक देश के दरवाजें पर पहुंच रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्टुनिस्ट को मसाला दे रहे है, यह फटकार लगाकर रक्षामंत्री ने इम्रान खान को लक्ष्य किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.