‘श्री अनिरुद्ध उपासना फाऊंडेशन’ का महारक्तदान शिविर; मुंबईसमेत राज्यभर में एक ही समय हुए ३७ शिविरों से ७ हजार ७९५ थैली रक्त जमा

मुंबई, दि. १६: ‘श्री अनिरुद्ध उपासना फाऊंडेशन’ और संलग्न संस्थानों ने रविवार को आयोजित किये महारक्तदान शिविरों को लोगों का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ| मुंबईसमेत पूरे राज्य में एक ही समय ३७ जगहों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था|

महारक्तदान

इन सभी रक्तदान शिविरों में कुल मिलाकर ७ हज़ार ७५० रक्तथैलियाँ जमा हो गयी हैं। सन १९९९ से लेकर अब तक रक्तदान शिविर का आयोजन करनेवालीं इन संस्थानों के रक्तदान शिविरों में से अबतक जमा हुईं रक्तथैलियों की तादाद करीबन सवा लाख तक पहुँच गयी है|

श्री अनिरूद्ध उपासना फाऊंडेशन’ और संलग्न संस्थानों की तरफ से हर साल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है| साथ ही, हरसाल अप्रैल महीने में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है| लेकिन इस साल पहली ही बार, मुंबईसमेत राज्य के अन्य शहरों को मिलाकर ३७ जगहों पर एक ही दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था| मुंबई में बांद्रा पूर्व के ‘न्यू इंग्लिश स्कूल’ में आयोजित रक्तदान शिविर में इस साल ५ हज़ार २८८ रक्तथैलियाँ जमा हो गयीं|

मुंबईसमेत आयोजित इस महारक्तदान शिविर में ३१ रक्त बैंक शामिल हुए थे| इनमे के. ई. एम अस्पताल, नायर अस्पताल ब्लड बैंक, सैफी अस्पताल, कोकिलाबेन धिरूभाई अंबानी अस्पताल, जे.जे महानगर ब्लड बैंक, बाबासाहेब आंबेडकर म्युन्सिपल अस्पताल, सायन अस्पताल, राजावाडी अस्पताल, ‘आयुष ब्लड बैंक’ (नागपुर), ब्लड लाईन (ठाणे), वाडिया अस्पताल समेत अन्य बल्ड बैंक भी शामिल थे|

मुंबई के इस महारक्तदान शिविर में इन ब्लड बैंकों और रक्तदाताओं की सहायता के लिए संस्था से संबंधित ७५ डॉक्टर्स और ८० पॅरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हुए थे|

मुंबईसमेत पुणे, कोल्हापुर, रायगड, रत्नागिरी, अकोला, सांगली, जलगांव, सिंधुदुर्ग, पालघर ज़िले में रक्तदान शिविर संपन्न हुए| पुणे ज़िले में करीबन १३ जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था| रायगड़ ज़िले में पाँच जगहों पर, कोल्हापुर और रत्नागिरी में दो जगहों पर रक्तदान शिविर संपन्न हुआ| सांगली में तीन, जलगांव में दो, पालघर ज़िले में चार और सिंधुदुर्ग ज़िले में एक जगह पर रक्तदान शिविर संपन्न हुआ| मुंबई के बाहर आयोजित किये गये रक्तदान शिविरों में करीबन २ हज़ार ५०७ थैलियाँ जमा हो गयी हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.