ईरान के साथ बढते तनाव की पृष्ठभूमि पर खाडी क्षेत्र में अमरिका ने किया हवाई हमलों का अभ्यास

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदुबई – पिछले कुछ दिनों से पर्शियन खाडी में तैनात अमरिका की विशाल विमान वाहक युद्धपोत ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ के साथ ‘बी-५२ बॉम्बर्स’ विमानों ने रविवार के दिन हवाई हमलों का बडा युद्धाभ्यास किया| किसी भी क्षण ईरान ने हमलां किया तो उसे जवाब देने की तैयारी का परीक्षण करने के लिए यह युद्धाभ्यास आयोजित किया गया था| पर्शियन खाडी से अरब समुद्र तक यह हवाई युद्धाभ्यास शुरू था| अमरिकी वायुसेना ने यह माहिती उजागर की|

पिछले दो दिन पर्शियन खाडी से अरब समुद्र तक शुरू इस युद्धाभ्यास में ‘यूएसएस अब्राहम लिंकन’ इस विमान वाहक युद्धपोत पर मौजूद लडाकू विमानों ने एवं कतार में तैनात अमरिकी लडाकू विमान शामिल हुए थे| ‘बी-५२ बॉम्बर्स’ विमानों के साथ ही ‘सेंटकॉम’ के अंतर्गत पर्शियन खाडी में तैनात ‘एफ/ए-१८ सुपर हॉर्नेट’ लडाकू विमान, ‘एमएच-६० सी हॉक’ हेलिकॉप्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में इस्तेमाल होनेवाली ‘ई-२डी ग्रॉलर्स’ विमान भी इस युद्धाभ्यास में शामिल हुई थी| अंतरराष्ट्रीय माध्यमों ने प्रसिद्ध की हुई जानकारी के नुसार इस हवाई युद्धाभ्यास से पर्शियन खाडी का हवाई क्षेत्र में अमरिकी विमान छाए रहे थे|

‘खाडी क्षेत्र में किसी भी खतरे को अमरिकी विमान कितने शीघ्रता से जवाब दे सकते है, यह परखने के लिए इस युद्धाभ्यास का आयोजन किया गया था| इस युद्धाभ्यास में ‘बी-५२ बॉम्बर्स’ विमानों ने जोरदार कार्रवाई का प्रदर्शन किया|’, ऐसा यूएसएस लिंकन युद्धपोत के एअर कमांड के प्रमुख कैप्टन विल्यम रिड इन्होंने कहा| सिर्फ हवाई हमलें ही नही, बल्कि गश्ती और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध का अभ्यास भी इस दौरान किया गया|

इस दौरान, अमरिका को ईरान के साथ युद्ध की उम्मीद नही है| ईरान के साथ किसी भी शर्थ के बिना बातचीत करने के लिए अमरिका तैयार है, यह ऐलान अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने किया है| ऐसा होते हुए भी, अमरिका किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है यह संदेशा अमरिका से ईरान को दिया जा रहा है| बिना किसी शर्थ का प्रस्ताव रखने पर भी ईरान की आक्रामक हरकतें बंद नही हुई है| इस वजह से अमरिका ने किया यह युद्धाभ्यास ईरान को स्थिति का अहसास दिलाने के लिए होने की बात दिख रही है|

चौकट

ईरान की राजधानी की रक्षा के लिए मिसाइलों की ढाल

लंदन – ईरान की ‘रिव्होल्युशनरी गार्डस्’ ने राजधानी तेहरान की सुरक्षा के लिए मिसाइलों की ढाल बनाई है| साथ ही राजधानी तेहरान में विमान विरोधी मिसाइल तैनात करने का निर्णय भी ईरान ने किया है| ईरान पर हवाई हमलें होने की संभावना बढने से अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए यह तैनाती करने की बात रिव्होल्युशनरी गार्डस के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रेझा झाझ्दी ने कही है|

वर्ष १९७९ में ईरान की हुकूमत के विरोध में देश में ‘इस्लामी रिव्होल्युशन’ हुआ था| इस रिव्होल्युशन के जनक आयातुल्ला खोमेनी की याद में ४ जून के रोज राजधानी तेहरान में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है| इस दौरान ईरान पर हमलें होने की संभावना है, ऐसा याझ्दी ने कहा| इस पृष्ठभूमि पर रिव्होल्युशनरी गार्डस ने तेहरान की सुरक्षा के लिए यह तैनाती की है, यह जानकारी याझ्दी इन्हों ने दी| ईरान पर हमला होने की संभावना अमरिका ने ठुकराई है| फिर भी, सौदी अरब और उसके मित्रदेश एवं इस्रायल ने ईरान की खतरनाक गतिविधियों को जवाब देने का इशारा पहले ही दिया था|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.