‘साउथ चाइना सी’ क्षेत्र में अमरिकी बॉम्बर्स और युद्धपोत की गश्त

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/मनिला – पिछले चौबीस घंटों में अमरिका ने साउत चाइना सी के क्षेत्र में ‘बी-५२’ बॉम्बर्स विमान और अमरिका की सांतवे आरमार का नेतृत्व कर रही ‘यूएसएस ब्ल्यू रिज’ युद्धपोत रवाना की है| साउथ चाइना सी की पुरे क्षेत्र पर हक जता रहे चीन के लिए अमरिकी बॉम्बर्स और युद्धपोत की गश्त चुनौती देनेवाली है| इस दौरान, चीन ने पहले ही अपने लष्करी सामर्थ्य के जोर पर इस क्षेत्र के देशों कों एडी तले रखा है और अब इस समुद्री क्षेत्र के देशों को कर्जे के चंगूल में फंसाया है, ऐसा आरोप अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने किया है|

दो दिन पहले इंडो-पैसिफिक समुद्री क्षेत्र के गुआम के अमरिकी हवाई अड्डे से दो ‘बी-५२’ बॉम्बर्स विमानों ने उडान भरने की जानकारी अमरिका के ‘पैसिफिक एअर फोर्सेस’ (पैकॅफ) ने दी| अमरिकी वायुसेना के इन दोनों बॉम्बर्स ने साउथ चाइना सी के क्षेत्र में गश्त की है और यह हमारे नियमित सराव का हिस्सा था, ऐसा ‘पैकॅफ’ ने कहा है| ‘इंडो-पैसिफिक’ समुद्री क्षेत्र मुक्त और आजाद है और साउथ चाइना सी भी इसी समुद्री क्षेत्र का हिस्सा है| इस वजह से अपने सहयोगी मित्रदेशों के समर्थन के लिए अमरिकी बॉम्बर्स विमानों के इस गश्ती में कुछ अलग बात नही है’, ऐसा अमरिकी वायुसेना ने अपने निवेदन में कहा है|

 

अमरिकी बॉम्बर्स की यह गश्त शुरू थी तभी ‘यूएसएस ब्ल्यू रिज’ इस अमरिकी युद्धपोत ने फिलपिन्स की यात्रा की| जापान में तैनात अमरिका के सांतवे आरमार की ‘फ्लैगशिप’ ‘यूएसएस ब्ल्यू रिज’ ने मनिला के बंदरगाह को भेंट देने के बाद साउथ चाइना सी में चीन हक जता रहे समुद्री क्षेत्र से सफर किया| फिलपिन्स के साथ बना पुराना सहयोग रेखांकित करने के लिए यह भेंट होने की बात इस युद्धपोत का नेतृत्व कर रहे ‘कैप्टन एरिक अँड्र्यूज’ ने कहा| साथ ही अमरिकी नौसेना, वायुसेना अंतरराष्ट्रीय नियमों के दायरे में रहकर ही कार्रवाई करती है, यह कहकर कैप्टन अँड्र्यूज ने अपने इस समुद्री गश्त का समर्थन किया|

पिछले दो हफ्तों में अमरिकी बॉम्बर्स विमानों ने ‘साउथ चाइना सी’ के क्षेत्र में गश्त करने का यह दुसरा अवसर रहा| इसके पहले अमरिका के ‘बी-५२’ बॉम्बर्स विमानोंने ‘साउथ चाइना सी’ में चीन से दावा हो रहे द्विपों के नजदिकी क्षेत्र से गश्त की थी| साथ ही अमरिकी युद्धपोत ने भी फिलपिन्स को दी हुई यह दुसरी भेंट है| अमरिका के ‘इंडो-पैसिफिक कमांड’ के प्रमुख एडमिरल फिलिप डेव्हिडसन इन्होंने बॉम्बर्स विमानों ने की गश्ती का समर्थन किया है| साथ ही पिछले वर्ष में साउथ चाइना सी में चीन की लष्करी गतिविधियों में बढोतरी होने से यातायात की आजादी रेखांकित करने के लिए अमरिकी बॉम्बर्स ने गश्त करने की जानकारी ऐडमिरल डेव्हिडसन इन्होंने दी थी|

इस दौरान, अमरिकी विदेश मंत्री पोम्पिओ इन्होंने साउथ चाइना सी पर दावा कर रहे चीन पर आलोचना की है| चीन ‘साउथ चाइना’ से का लष्करीकरण करके आग्नेय एशियाई देशों के विकास में अडंगा बना रहा है, यह आरोपर पोम्पिओ ने किया| इस समुद्री क्षेत्र में ढाई ट्रिलियन डॉलर्स के खदान है और चीन की लष्करी धमकियों की वजह से आग्नेय एशियाई देशों को इन खदानों की संपत्ति का लाभ उठाना मुमकिन नही हो रहा| चीन की इस करतूत से आग्नेय एशियाई देश कर्ज के चंगूल में फंस रहे है, यह आरोप अमरिकी विदेश मंत्री ने किया|

अमरिका ने किए इन आरोपों पर चीन से प्रतिक्रिया दर्ज होने की उम्मीद है| इसके पहले साउथ चाइना सी के मुद्दे पर अमरिका और चीन के संबंधों में तनाव बना है और चीन के लष्करी अधिकारियों ने अमरिका की विमान वाहक युद्धपोत को डुबोने की जरूरत जताई थी| यह युद्धपोत डुबो दिए बिना साउथ चाइना सी पर वर्चस्व स्थापित करना मुमकिन नही होगा, यह दावा इन अधिकारियों ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.