सीरिया में कुर्दोंपर हुए हमले के बाद अमरिका की तुर्की को चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – सीरिया में कुर्दों के मुद्दे पर अमरिका और तुर्की इन नाटो के दो सदस्य देशों में शुरू हुआ विवाद अभी भी थमा नही है| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन इन्होंने सीरिया में कुर्द बागियों पर कार्रवाई करने का ऐलान किया है और इसके लिए दस हजार से अधिक सैनिकों का जमावडा किया है| वही सीरिया में अमरिका के सहयोगी कुर्दोंपर यदि किसी ने हमले किये तो वह बर्दाश्त नही करेंगे, यह चेतावनी अमरिका के रक्षा मुख्यालय ने दी है|

सीरिया में ‘आईएस’ और अन्य आतंकी संगठनों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए ‘कुर्द’ बागियों की सहायता काफी अहम है, यह भुमिका अमरिका ने स्वीकारी है| अमरिका के इस भुमिका पर आपत्ति जता कर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने बुधवार के दिन सीरिया के कुर्दों पर कार्रवाई करने का ऐलान किया| सीरिया में ‘आईएस’ का प्रभाव कम हुआ है साथ ही इस संगठन से अब खतरा भी नही रहा| इस वजह से अपनी सीमा से नजदिकी सीरिया के उत्तर दिशा का क्षेत्र सभी आतंकियों के खतरे से मुक्त करना, तुर्की का अधिकार है| यह ऐलान भी एर्दोगन ने किया है| एर्दोगन इन्होंने इसके पहले ही तुर्की में ‘पीकेके’ और सीरिया में ‘वायजीपी’ इन दो संगठनों को आतंकी संगठन घोषित किया है|

राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन इनकी इस घोषणा पर अमरिकी संरक्षण मुख्यालय ‘पेंटागॉन’ ने कडी आलोचना की है| सीरिया में आतंकविरोधी संघर्ष में कुर्दों के गुट अमरिका के सहयोगी संगठन है| इस वजह से सीरिया के उत्तरी हिस्से में अमरिका के सहयोगी संगठनों पर किसी ने भी कार्रवाई की तो वह अमरिका के लिए संवेदनशील घटना साबित हो सकती है, यह चेतावनी पेटागॉन के प्रवक्ता कमांडर शॉन रॉबर्टसन इन्होंने दिया है| उत्तर सीरिया में अमरिकी सैनिक या हितसंबंधों पर हुई किसी भी स्वरूप की कार्रवाई बर्दाश्त नही करेंगे ऐसा रॉबर्टसन ने स्पष्ट किया है|

सीरिया के उत्तरी भाग से बह रही ‘युफे्रटस नदी’ की पूर्व के हिस्से में कुर्दों का प्रभुत्व है और इसी हिस्से में अमरिका ने अपने लष्करी अड्डे बनाये है| ‘आईएस’, अल काइदा’ और जुडे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने के लिए सीरिया में यह लष्करी तैनाती की है, यह अमरिका का कहना है|

इस दौरान कुर्दों के साथ सहयोग पर अमरिका और तुर्की के बीच पिछले कुछ वर्षों से विवाद है| नाटो के दो सदस्य देशों में बना यह विवाद सीरिया में शुरू आतंकविरोधी कार्रवाई पर परिणाम कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.