अमरिका छह महिनों में ‘बिम’ का परीक्षण करेगी

पेंटॅगॉन ने अतंरिक्ष में हथियारों की तैनाती के लिए किया ३० करोड डॉलर्स का प्रावधान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवाशिंगटन – अंतरिक्ष में सेंसर तथा शस्त्र अस्त्र तैनात करके रशिया और चीन की बढती गतिविधियों को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका के रक्षा मंत्रालय ने स्पेस डेवलपमेंट एजेंसी (एसडीए) स्थापित करने का दावा रशियन माध्यमों ने किया है| अंतरिक्ष में इस सामर्थ्यपूर्ण तैयारी के लिए अमरिका का रक्षा मुख्यालय पेंटॅगॉन आनेवाले ६ महीनों में न्यूट्रल पार्टीकल बीम का परीक्षण करनेवाले हैं| फिलहाल यह परीक्षण मतलब अंतरिक्ष में शस्त्र तैयारी के लिए अमरिका ने उठाया सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कदम होगा, ऐसा दावा रशियन माध्यम कर रहे हैं|

अंतरिक्ष में अमरिका के हितसंबंधों को रशिया और चीन इन दोनों प्रतिस्पर्धीओं से खतरा होने की बात अमरिका के हंगामी रक्षामंत्री पैट्रिक शैनॉन ने कही है| इसकी वजह से अंतरिक्ष में अमरिका के हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए रशिया एवं चीन की अंतरिक्ष की लष्करी गतिविधियां देखने अथवा उन्हें ढूंढने के लिए जिम्मेदारी नैशनल सिक्योरिटी स्पेस एनएसएस गट पर होनेवाली है| एनएसएस और एसडीए इन दोनों गटों से अंतरिक्ष में अमरिका की चुनौतियों को जवाब देने के लिए कदम उठाए जाएंगे, ऐसा शैनॉन ने कुछ दिनों पहले कहा था|

पर रशियन माध्यमों ने प्रसिद्ध की हुई जानकारी के नुसार अंतरिक्ष में अमरिका के सशस्त्रीकरण की जिम्मेदारी इन दोनों गटों पर होनेवाली है| अंतरिक्ष में लेजर तथा सेंसर तैनात करने के लिए एसडीए पेंटॅगॉन को सहायता करेगी, यह दावा रशियन माध्यमों ने किया है| तथा अमरिका ने २०२० वर्ष के वित्त संकल्प में अंतरिक्ष में सशस्त्रीकरण के लिए लगभग ३० करोड़ डॉलर्स का प्रावधान किया है| इनमें न्यूट्रल पार्टिकल बीम इस प्रगत बीम तंत्रज्ञान का अमरिका द्वारा अंतरिक्ष में उपयोग करने की बात रशियन माध्यमों ने कही है|

आने वाले ६ महीनों में पेंटॅगॉन इस न्यूट्रल पार्टिकल बीम का उपयोग करने वाला है| ध्वनि से गतिमान यात्रा करनेवाले इस बीम का उपयोग अंतरिक्ष में खतरनाक सैटेलाइट नष्ट करने के लिए किया जा सकता है ऐसा दावा माध्यमों ने किया है| रशिया, चीन, उत्तर कोरिया और ईरान को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका को ऐसे बीम की आवश्यकता होने की बात रशियन माध्यमों ने कही है|

दौरान चीन एवं रशिया के मिसाइलों को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका स्पेस बेस्ड मिसाइल डिफेंस यंत्रणा निर्माण करने की बात महीने पहले स्पष्ट हुई थी| तथा अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अंतरिक्ष के संबंधी शुरू की हुई गतिविधियों की वजह से अस्वस्थ हुए चीन ने भी अमरिका पर आलोचना की थी| अंतरिक्ष अमरिका की प्रॉपर्टी नही है, यह आरोप भी चीन के विदेश मंत्रालय ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.