१९९७ के इराक युद्ध के समान अमरिका सीरिया में भी ‘नो फ्लाई झोन’ करेगा – अमरिकी विशेष प्रतिनिधी के संकेत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंगटन – इराक का पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसेन के हमलों से इराक में कुर्दों की रक्षा करने के लिये अमरिका ने ९० के दशक में इराक में ‘नो फ्लाई झोन’ घोषित किया था| उस दौरान इस ‘नो फ्लाई झोन’ की वजह से इराक में कार्रवाई करते समय अमरिकी लष्कर को बडी आसानी हुई थी| इस पृष्ठभुमि पर अब अमरिका सीरिया में भी ‘नो फ्लाई झोन’ घोषित करने की तैयारी में है, यह संकेत अमरिका ने सीरिया के लिये नियुक्त किये हुए विशेष राजदूत ‘जेम्स जेफ्री’ इन्होंने दिये है| इसके लिये अमरिका संयुक्त राष्ट्र संघ में विशेष प्रस्ताव पारीत करेगा, यह दावा भी जेफ्री ने किया|

सीरिया के संघर्ष के विषय में चर्चा करने के लिये दोन पहले ही जेफ्री ने जर्मनी, फ्रान्स, ब्रिटेन इन युरोपीय देशों के साथ सऊदी अरेबिया, जॉर्डन और इजिप्ट के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की| इस भेंट के बाद जेफ्री ने सीरिया में ‘नो फ्लाई झोन’ घोषित करने की चेतावनी दी| इस दौरान जेफ्री इन्होंने सीरिया में अमरिकी सेना की तैनाती का महत्त्व सहयोगी देशों के सामने स्पष्ट किया|

सीरिया से ‘आईएस’ इस आतंकी संगठन का विनाश करना, इस एक उद्दिष्ट के लिये अमरिका की सेना सीरिया में तैनात है| अमरिका की यह तैनाती कायम नही रहेगी| सिरिया में ‘आईएस’ खत्म होने के साथ वहां से ईरान की सेना की वापसी होने के अलाव सीरिया में राजनीतिक प्रक्रिया सफल होने के बाद ही अमरिका सीरिया से वापसी करेगा, यह जेफ्री ने कहा है| सीरिया में यह उद्दिष्ट सफल करने के लिये अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्रालय कई विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे है| लष्करी या राजतीतिक चर्चा की माध्यम से यह उद्दिष्ट पूरी होना संभव नही हुआ तो अमरिका को इराक के समान सीरिया में भी ‘नो फ्लाई झोन’ घोषित करने पर विचार करना होगा, यह चेतावनी जेफ्री ने दी है|

अमरिका ने १९९७ में इराक के उत्तरी क्षेत्र में ‘नो फ्लाई झोन’ घोषित करके ‘ऑपरेशन नॉर्दन वॉच’ मुहीम शुरू की थी| इस वजह से इराक के उस समय के तानाशाह सद्दाम हुसेन इनके लडाकू विमानों को उडान भरके इराकी सेना को सहायता करना मुमकिन नही हुआ था| इसी परिस्थिति की सीरिया में भी पुनरावृत्ति हुई तो अस्साद राजवट देखील सद्दाम हुसेन की भांती बेबस हो सकत है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.