चीन में उघुरवंशियों पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दे पर अमरिका ने चीन के २८ उपक्रमों को किया ‘ब्लैक लिस्ट’

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/बीजिंग – चीन के झिंजिआंग प्रांत में उघुरवंशियों पर हो रहे अत्याचारों में शामिल होने का आरोप करके अमरिका ने चीन के २८ उपक्रमों को ‘ब्लैक लिस्ट’ करने का ऐलान किया है| इनमें झिंजिआंग प्रांत के अंतर्गत रक्षा विभाग समेत १९ सरकारी यंत्रणा और ९ निजी कंपनियों का समावेश है| अमरिका के इस निर्णय पर चीन से कडी प्रतिक्रिया उमड रही है और यह कार्रवाई यानी चीन के अंदरुनि कारोबार में हस्तक्षेप है, यह आलोचना भी की गई है|

अमरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पिछले कुछ महीनों में चीन के उघुरवंशियों के मुद्दे पर काफी आक्रामक भूमिका अपनाई है| संयुक्त राष्ट्रसंघ में भी चीन की हुकूमत से उघुरवंशियों पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा काफी गरमाहट में है और चीन को इस मुद्दे पर काफी फटकार लगी है| लेकिन, चीन लगातार उघुरवंशियों पर की कार्रवाई का समर्थन कर रहा है और सुधार के लिए कदम बढाने का मुद्दा रख रहा है|

लेकिन, चीन के इस स्पष्टीकरण पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कडी नाराजगी व्यक्त की है और कार्रवाई के संकेत दिए है| इसके लिए अमरिका ने पहल की है और उघुरवंशियों के मुद्दे पर चीन पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र विधेयक भी पारित किया है| ‘ब्लैक लिस्ट’ का निर्णय इसी का अगला कदम होने की बात कही जा रही है| अमरिका के वाणिज्य विभाग ने ‘ब्लैक लिस्ट’ का निर्णय घोषित किया है और इसमें ‘सर्विलन्स’ और ‘आर्टिफिशल इंटेलिजन्स’ क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों का भी समावेश है|

इस सुचि में ‘हाईकविजन’ इस कंपनी का समावेश होना ध्यान आकर्षित कर रहा है| यह कंपनी ‘सर्विलन्स सेक्टर’ की दुनिया में सबसे प्रमुख कंपनी समझी जाती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.