अमरिका के ‘सीआईए’ का नेटवर्क तहस-नहस करके कुछ जासूसों को मृत्यु दंड दिया – ईरान का ऐलान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेहरान/वॉशिंग्टन – ईरान की हुकूमत ने अमरिका की गुप्तचर यंत्रणा ‘सीआईए’ के ‘सायबर स्पाइ’ का जाल तहस-नहस किया है और इस एजन्सी के १७ जासूसों को गिरफ्तार किया है| ईरान के वरिष्ठ अधिकारी ने यह दावा किया है और इनमें से कुछ अमरिकी जासूसों को मृत्यु दंड देने की जानकारी देकर सनसनी फैलाई है| लेकिन, अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने यह दावा ठुकराया है और ‘सीआईए’ संबंधी यह समाचार ईरान की हुकूमत के झुठ फैलाने की मुहीम का हिस्सा है, इस शब्दों में करारा जवाब दिया है|

सोमवार के दिन ईरान के ‘इंटलिजन्स मिनिस्ट्रि’ ने ‘सीआईए’ का नेटवर्क की खोज करके यह नेटवर्क तबाह करने का ऐलान किया| इस विभाग के प्रमुख ने किए दावे में यह जानकारी दी है की, अमरिकी गुप्तचर यंत्रणा ‘सीआईए’ के १७ एजंटस् को पकडा गया है और इनमें से कुछ जासूसों को मृत्यु दंड दिया गया है| ईरानी यंत्रणा ने अमरिकी एजंटस् के फोटो भी प्रसिद्ध किए है| यह एजंट ईरान की आर्थिक, परमाणु, लष्करी और सायबर क्षेत्र से जुडे अलग अलग निजी क्षेत्र में काम कर रहे थे, यह दावा भी ईरान ने किया है|

इससे पहले भी ईरान ने पर्यटन के लिए पहुंचे कुछ अमरिकी नागरिकों को हिरासत में लेकर उनपर जासूसी का आरोप लगाकर बाद में उन्हें रिहा किया था| वर्ष २०१६ में ईरान ने अमरिका के १० मरिन्स को गिरफ्त में लेकर कुछ समय के लिए कारावास में रखा था| लेकिन, इसबार ईरान की यंत्रणा ने सीधे ‘सीआईए’ का नेवटक तबाह करके कुछ जासूसों को मृत्यु दंड देने का दावा करके सनसनी फैलाई है| दो सप्ताह पहले अमरिका ने ईरान के तीन वैज्ञानिकों को गिरफ्तार करके उन्हें जांच के लिए हिरासत में रखा था| उसके बाद ईरान ने ‘सीआईए’ से जुडा समाचार प्रसिद्ध करके अमरिका को प्रत्युत्तर देने की कोशिश की हुई दिखाई दे रही है|

लेकिन, ईरान के इस कार्रवाई का दावा अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पष्ट शब्दों में ठुकराया है| ईरान की इस कार्रवाई का समाचार बिल्कुल झुठ है और इसमें जरा भी सच्चाई नही है, इन शब्दों में ट्रम्प ने ईरान को फटकार लगाई है| ईरान यानी सिर्फ झमेला है और इस्लामिक हुकूमत पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है| ऐसे में अब आगे क्या करना है, इस बारे में उनके सामने किसी भी प्रकार की रणनीति नही है, इन शब्दों में ट्रम्प ने ईरान की हुकूमत पर आलोचना की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.