आतंकवादियों पर कार्रवाई करने की माँग करके अमरीका ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया

वॉशिंग्टन, दि. १५ (पीटीआय) – पाकिस्तान को सभी आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी माँग करते हुए अमरीका ने फिर एक बार पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया है| पिछले कुछ दिनों से अमरीका का विदेशमंत्रालय तथा व्हाईट हाऊस के प्रवक्ता, पाकिस्तान की आतंकवादी नीति को निशाना बना रहे हैं, यह बात सामने आ रही है| शुक्रवार के दिन विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने, पाकिस्तान ने किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करते हुए आतंकवादियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी माँग की है|

आतंकवादियों पर कार्रवाईफिलहाल पाकिस्तान में, आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के मसले को लेकर ज़ोरदार बहस शुरू है| कुछ दिन पहले ‘डॉन’ इस समाचार पत्र में प्रसिद्ध हुई ख़बर ने खलबली मचाई थी| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने, सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ और ‘आयएसआय’ के प्रमुख ‘रिझवान अख्तर’ को, ‘आतंकवादियों पर सख़्त कार्रवाई करें, वरना आंतर्राष्ट्रीय दुविधा का सामना करने के लिए तैय्यार रहें’ ऐसी चेतावनी दी थी| उस समय पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ और ‘आयएसआय’ के प्रमुख इनके बीच शाब्दिक बहस हुई होने की जानकारी इस खबर में दी गई थी|

‘यदि आतंकवादियों के खिलाफ़ कार्रवाई हुई, तो ‘आयएसआय’ द्वारा यह कार्रवाई रोक दी जाती है’ ऐसा आरोप इस वक्त शाहबाज शरीफ ने किया था|

यह खबर प्रसिद्ध हो जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई थी| यह खबर झूठी है, ऐसा दावा प्रधानमंत्री शरीफ इनके कार्यालय द्वारा किया गया था| सेना ने भी, यह खबर झूठी है, ऐसा कहा था| साथ ही, यह खबर देनेवाले पत्रकार सेरिल अल्मेडा पर कड़ी कार्रवाई की गयी होने की ख़बर है| लेकिन यह खबर प्रधानमंत्री शरीफ के द्वारा जानबूझकर लीक की गई, ऐसे आरोप शुरू हो गये हैं| पाकिस्तान की सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में यही सूर अलापा गया होने की चर्चा है| साथ ही, यह खबर पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरनाक होगी, ऐसा कहकर सेना के अधिकारी इसपर नारा़जगी जता रहे हैं|

लेकिन पाकिस्तान ने पत्रकारों पर नहीं, बल्कि आतंकवादियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसी उम्मीद अमरीका द्वारा जतायी जा रही है| अमरीका लगातार इस मामले में पाकिस्तान पर दबाव बढाकर, २६/११ के साथ ही पठानकोट आतंकवादी हमले के सूत्रधारों पर कार्रवाई करने की माँग कर रही है| शुक्रवार के दिन मार्क टोनर ने अमरीका की यह माँग नये से पाकिस्तान के सामने रखी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.