‘अहवाझ’ हमले के मामले में ईरान पहले आईना देखे – संयुक्त राष्ट्रसंघ की अमरिकी राजदूत की सलाह

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन: ‘अहवाझ में हुए हमले के लिये अमरिका पर ऊँगली उठाने वाली ईरान की सरकार पहले आईना देखे’, ऐसी सलाह संयुक्त राष्ट्रसंघ की अमरिकी राजदूत निकी हैले ने दी है। साथ ही ईरानी सरकार के गलत फैसलों की वजह से ईरान में अहवाझ जैसे हमले हो रहे हैं, ऐसा हैले ने कहा है।

अहवाझ, हमले, मामले, ईरान, पहले आईना देखे, संयुक्त राष्ट्रसंघ, अमरिकी राजदूत, सलाहशनिवार को अहवाझ में आयोजित ईरानी लष्कर की परेड पर आतंकवादियों ने किए हमले में २९ लोगों की जान गई है। इन हमलों को इस्राइल और अमरिका जिम्मेदार होने का आरोप ईरान ने किया था। अगले कुछ ही घंटों में ‘अहवाझ नेशनल रेजिस्टेंस’ और ‘आईएस’ इन दो संगठनों ने ईरान की लष्कर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।

हैले ने ईरान के इन आरोपों का जवाब दिया है। दौरान, आर्थिक संकट में पड़े ईरान में जल्द ही सफल क्रांति हो सकती है और ईरान की सरकार बदल सकती है, ऐसा दावा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के वकील रूडी गुलियानी ने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.