पाकिस्तानी सेना ने किए हमले के बाद अफगाणिस्तान ने पाकिस्तानी राजदूत को समन्स दिया

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरकाबुल – पाकिस्तानी लष्कर ने हमारे क्षेत्र में गोलीबारी एवं रॉकेट हमलें चढ़ाकर ४ अफगानी नागरिकों को ढेर करने का आरोप अफगानिस्तान की सरकार ने किया है| इस मामले में अफगानिस्तान की सरकार ने पाकिस्तानी राजदूत को समन्स भेजा है| तथा सीमा पर बने तनाव के लिए पाकिस्तान की सरकार एवं लष्कर जिम्मेदार होने का आरोप अफगानी सुरक्षा यंत्रणा ने किया है|

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सीमा विवाद बिगड़ता जा रहा है| पिछले हफ्ते में पाकिस्तानी लष्कर ने अफ़ग़ानिस्तान के खोस्त एवं स्पेरा जिलों के सीमा क्षेत्र में हमलें किए थे| पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा क्षेत्र के सारकोट, पाखा मेला और अफगान दुबई इन गांवों पर रॉकेट हमलें किए थे| यह रॉकेट हमले मतलब अफगानिस्तान की हवाई सीमा का उल्लंघन है, ऐसी आलोचना अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने की है|

पाकिस्तानी लष्कर ने अफगानिस्तान की हवाई सीमा और ड्यूरांड सीमा करार का उल्लंघन किया है और पाकिस्तानी राजदूत इस बारे में खुलासा दे, ऐसा कहकर अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजदूत को समन्स भेजा है| पाकिस्तानी लष्कर के इस कार्रवाई में ४ अफगानी नागरिकों की जान गई है तथा गांव में बड़ा नुकसान होने की आलोचना अफगान सरकार कर रही है|

तथा अफगानिस्तान के साथ अच्छे संबंध प्रस्थापित करने हैं और अफगानिस्तान का विश्वास संपादन करना है, तो पाकिस्तान सच्चाई से और कोई भी भेदभाव न करते हुए आतंकवादियों पर कार्रवाई करें| पाकिस्तान की आतंकवादियों पर यह कार्रवाई परिणामकारक होनी चाहिए, ऐसा भी अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सूचित किया है|

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के यह आरोप ठुकराए हैं| अफगानिस्तान से घुसपैठ करनेवाले आतंकवादियों ने पाकिस्तानी लष्कर पर हमले करने की वजह से रॉकेट हमले चढ़ाने का दावा पाकिस्तानी लष्कर ने किया है| इससे पहले भी पाकिस्तानी लष्कर ने अफगानिस्तान की सीमा पर रॉकेट हमलों के लिए आतंकवादियों के घुसपैठ को जिम्मेदार ठहराया था| पर पाकिस्तान अपनी सीमा भाग में तालिबान एवं हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों को बचाने के लिए अफगानिस्तान पर आरोप करने की बात अफगानिस्तान के गुप्तचर यंत्रणा ने कही है|

दौरान अफगानिस्तान पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पाकिस्तान तालिबान का उपयोग करने का आरोप अफगान सरकार एवं सुरक्षा यंत्रणा कर रही है| इन आरोपों को अमरिका से समर्थन मिल रहा है और इस बारे में अमरिका ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.