अफगान सैनिकों ने किया पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइस्लामाबाद – पाकिस्तान के खैबर पख्तुनवाला प्रांत के चित्राल की सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेना में मुठभेड हुई| इस दौरान पाकिस्तानी सेना को बडा नुकसान भुगतना पडा है| पाकिस्तान की सेना ने यह बात स्वीकारी है| साथ ही अफगानिस्तान के नागोर से हमला कर रही लष्करी चौकियों पर अपने सैनिकों ने जवाबी हमला किया है, यह बात पाकिस्तान की सेना ने कही है| इस वजह से अफगानिस्तान के साथ नजदिकियां बनाने के पाकिस्तान की सरकार ने किए दावे झुठे साबित हुए है|

चित्राल की सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना पर हुए इस हमले में छह पाकिस्तानी सैनिक जख्मीं हुए है और पांच नागरिक भी इस हमलें में जख्मीं होने का दाव हो रहा है| अफगान सेना ने यह हमला करके पाकिस्तान इस जगह पर लगा रहे बाड को विरोध किया है, यह भी चर्चा है| अफगानिस्तान से जुडे सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना बाड लगाने की तैयारी कर रही थी| पर, दो देशों के बीच खींची गईड्यरांड लाईनहमें मंजूर ना होने की बात अफगानिस्तान कह रहा है

इसी लिए पाकिस्तान से लगाई जा रही बाड को अपना विरोध होने की बात कहकर अफगानिस्तान ने समय समय पर बाड लगाने की कोशिश के विरोध में कार्रवाई की थी| चित्राल की सीमा पर अफगान सेनाने किए हमलें इसी कार्रवाई का हिस्सा समझा जा रहा है| साथ ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियां कर रहें तालिबान को हो रही सहायता का निषेध दर्ज करने के लिए भी अफगान सेना इस तरह हमलें करती है, यह भी बताया जा रहा है|

तालिबान के आतंकी पाकिस्तान से ही अफगानिस्तान पहुंचते है और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देकर वापिस पाकिस्तान लौटते है| जबतक इन आतंकियों ने पाकिस्तान में बनाए ठिकानों पर हमलें नही होतें, तबतक अफगानिस्तान सुरक्षित नही हो सकता, ऐसा अफगान सरकार का कहना है| वही, पाकिस्तान यह आरोप ठुकरा रहा है और अफगानिस्तान ने सीमा पर बाड लगाने के लिए सहायता की तो इस समस्या का हल निकलेगा, ऐसा पाकिस्तान कह रहा है| पर, अफगानिस्तान इस विषय में पाकिस्तान पर भरौसा रखने के लिए तैयार नही|

दोनों देशों में बने यह मतभेद अब तीव्र हो रहे है और अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सेना में मुठभेड होना शुरू हुआ है| इन मुठभेड से संघर्ष सुरू हो सकता है| अफगानिस्तान की सीमा पर पाकिस्तान की सेना व्यस्त ना हो, इस लिए इस क्षेत्र में मौजूद गिरोंह का इस्तेमाल हो रहा है, यह जानकारी पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने हाल ही में दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.