अमरिकी संसद में चीन के ‘टिकटॉक’ ऐप पर पाबंदी लगाने की गतिविधियां

वॉशिंग्टन/बीजिंग – अमरिका की संसद ने चीन की कम्युनिस्ट हुकूमत से नजदिकी संबंध रखनेवाले ‘टिकटॉक’ इस सोशल मीडिया ऐप पर पाबंदी लगाने की गतिविधियां शुरू की है| अमरिकी संसद के वरिष्ठ सभागृह होनेवाले ‘सिनेट’ में इस मुद्दे पर हाल ही में सुनवाई हुई और अमरिका की अंदरुनि सुरक्षा एवं जांच एजंसी ने चीन की गुप्तचर यंत्रणा ‘टिकटॉक’ का इस्तेमाल कररके सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकती है, ऐसा गंभीर इशारा भी दिया है| अमरिका के वरिष्ठ सिनेटर जोश हॉली ने ‘टिकटॉक’ पर पाबंदी लगाने के लिए स्वतंत्र विधेयक पेश करने की तैयारी शुरू करने की जानकारी भी प्रदान की|

चार वर्ष पहले चीन में ‘बाईटडान्स’ कंपनी ने टिकटॉक यह वीडियो शेअरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्व्हिस वर्ग का ऐप जारी किया था| पीछले वर्ष इस ऐप ने एक अरब से भी अधिक ‘डाउनलोडस्’ का स्तर पाने का विक्रम दर्ज किया है और युवा वर्ग में यह ऐप काफी पसंत है| फिलहाल लगभग १५० देश और ७५ भाषाओं में ‘टिकटॉक’ उपलब्ध है और एशियाई देशों समेत अमरिका में इस ऐप के सबसे अधिक युजर्स होने की बात कही जा रही है|

पीछले वर्ष अमरिका के एक अभ्यासगुट ने टिकटॉक ऐप चीन की हुवेई कंपनी की तरह ही खतरनाक साबित हो सकता है, यह रपट जारी किया था| इसके बाद अमरिका में चीन के इस ऐप के विरोध में कार्रवाई करने की मांग जोर पकड रही थी| टिकटॉक का निर्माण करनेवाली बाईटडान्स कंपनी के प्रमुख झैंग यिमिग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थक और नजदिकी के तौर पर पहचाने जाते है| चीन की हुकूमत की नीति का प्रसार करने के लिए हम पार्टी से सहयोग करेंगे, यह बात यिमिग ने वर्ष २०१८ के दौरान एक पत्र में स्पष्ट की थी|

इस पृष्ठभूमि पर अमरिकी सिनेटर मार्को रुबिओ, टॉम कॉटन और चक शुमर ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर टिकटॉक की जांच करने की मांग की थी| अमरिकी ‘कमिटी ऑन फॉरेन इन्व्हेस्टमेंट’ ने चीन के इस ऐप की जांच करना शुरू किया था| इसके बाद दिसंबर २०१९ में अमरिकी सेना और नौसेना ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था| इसके बाद अमरिका की ‘ट्रान्सपोर्ट सिक्युरिटी एडमिनिस्ट्रेशन’ (टीएसए) इस यंत्रणा ने भी अपने कर्मचारियों पर टिकटॉक का इस्तेमाल ना करें,यह कहकर इस ऐप पर पाबंदी लगाई थी| अमरिका के इस निर्णय के बाद ऑस्ट्रेलिया के रक्षादलों े भी ‘टिकटॉक’ पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया था|

पर, अब अमरिकी संसद टिकटॉक पर लगाई पाबंदी का दायरा बढाने की गतिविधियां कर रही है| अमरिकी प्रशासन के कर्मचारी टिकटॉक का इस्तेमाल ना करें, इसके लिए तैयारी शुरू हुई है और इसके लिए संसद में भी विधेयक रखा जाएगा| अमरिका की प्रमुख जांच यंत्रणा ‘एफबीआय’, न्याय विभाग एवं अंदरुनि सुरक्षा विभाग ने ‘टिकटॉक’ पर पाबंदी लगाने के मुद्दे पर अपनी भूमिका स्पष्ट की| न्यायविभाग के वरिष्ठ अफसरों ने टिकटॉक का इस्तेमाल चीन की गुप्तचर यंत्रणा जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकती है, यह स्पष्ट इशारा भी दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.