अमरिका ने सोमालिया में किए हवाई हमलों में ‘अल शबाब’ के ५२ आतंकी ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमोगादिशु/वॉशिंगटन – केनिया में आतंकवादी हमला एवं सोमालिया में लष्करी अड्डे पर अल शबाब ने किए हमले के विरोध में अमरिका ने आक्रामक प्रत्युत्तर दिया है| शनिवार को सोमालिया में अल शबाब के अड्डे पर अमरिका ने जोरदार हवाई हमले किए है| जिसमें लगभग ५२ आतंकवादी ढेर होने की जानकारी दी जा रही है| अल शबाब के विरोध में इस वर्ष में अमरिका की यह पहली बड़ी कार्रवाई होकर, आगे चलकर इस स्वरूप की कार्रवाईयां शुरू रहेंगी, ऐसा संकेत अमरिका के रक्षा विभाग ने दिए हैं|

पिछले हफ्ते में केनिया की राजधानी नैरोबी में अल शबाब इस आतंकवादी संगठन ने भीषण आतंकवादी हमला किया था| इस हमले में २१ लोगों की जान गई थी| हमले के बाद अल शबाब ने यह हमला अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इनके धारणाओं के विरोध में होने की बात घोषित की थी| नैरोबी के इस हमले के बाद अल शबाब ने सोमालिया में दो लष्करी अड्डों पर हमले किए थे| इन हमलों में लगभग ४० सैनिकों की जान जाने का दावा किया जा रहा है|

अल शबाब से एक के पीछे एक हुए हमलों ने सोमालिया एवं केनिया के साथ अमरिका से पूर्व अफ्रीका में शुरू आतंकवादी विरोधी मुहिम को बहुत बड़ा झटका लगने की बात मानी जा रही थी| जिसकी वजह से अमरिका के आफ्रिका कमांड ने तत्काल व्यापक आतंकवाद विरोधी मुहिम हाथ लेकर अल शबाब के अड्डों को लक्ष्य करने की बात सामने आ रही है| दक्षिण सोमालिया में ‘मिडिल जुबा’ क्षेत्र में जिलिब के पास होने वाले अड्डों पर शनिवार को हवाई हमले किए गए हैं| ऐसी जानकारी अमरिका के आफ्रीकॉम ने दी है|

आफ्रीकॉम से हुआ यह हमला, पिछले छह महीनों में अमरिका ने किया तीसरा बड़ा हवाई हमला साबित हुआ है| इससे पहले अक्टूबर एवं दिसंबर महीने में किए गए हवाई हमलों में अल शबाब के १२० से अधिक आतंकवादियों को ढेर किया गया था| उसके बाद शनिवार को किया यह हमला अमरिका की सबसे बड़ी कार्रवाई ठहरी है| इस हवाई हमले के बाद किए निवेदन में अफ्रीकॉम की अल शबाब के विरोध में कार्रवाई आगे चलकर भी शुरू रहने के संकेत दिए गए हैं|

पिछले कुछ महीनों में अल शबाब से सोमालिया में होने वाले आतंकवादी हमलों की संख्या बढ़ रही है और लष्कर के अड्डे एवं अन्य महत्वपूर्ण यंत्रणा को लक्ष्य करने के प्रयत्न शुरू है| अमरिका एवं सोमालिया के लष्कर से अल शबाब जैसा आतंकवादी संगठन के विरोध में आक्रामक कार्रवाई शुरू होते समय उसका बढ़ता प्रभाव चिंता की बात मानी जा रही है| २०१८ वर्ष में अमरिका ने लगभग ४७ हवाई हमले करने के बाद भी अल शबाब अपनी कार्रवाईयां और भी तीव्र करने की बात केनिया एवं सोमालिया में हुए हमलों से दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.