भारतीय सेना के जवाबी हमले में ३ पाकिस्तानी सैनिक ढ़ेर

श्रीनगर,  (वृत्तसंस्था) – कश्‍मीर में पुंछ की नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने किए जवाबी हमले में पाकिस्तान की चार चौकियाँ तहसनहस हुई हैं और इस कार्रवाई में तीन से चार पाकिस्तानी सैनिक ढ़ेर हुए हैं। पाकिस्तान की सेना ने भी, भारतीय सेना द्वारा जोरदार हमलें होने की बात को स्वीकारा है। लेकिन, इन हमलों में अपने सैनिक नहीं, बल्कि छः नागरिक घायल होने की बात पाकिस्तान कर रहा है। साथ ही, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर भारत के राजनयिक अफ़सर को समन्स दिया है। शुक्रवार के दिन जम्मू-कश्‍मीर के पुंछ की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी और मॉर्टर्स के हमलें शुरू किये थे। इसपर भारतीय सेना ने की हुई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन से चार सैनिक ढ़ेर हुए और पाँच लोग घायल होने की बात कही जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान की चार चौकियाँ उड़ा दी हैं। कश्‍मीर की नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना मॉर्टर्स और तोंपों से हमला करके आम पाकिस्तानी नागरिकों को लक्ष्य कर रही है, यह दावा पाकिस्तान के डी.जी. आयएसपीआर ने किया है। इस मामले को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक अफ़सर को समन्स थमाया है।

पिछले कुछ दिनों से कश्‍मीर की नियंत्रण रेखा पर तनाव में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष के जनवरी महीने से पाकिस्तान ने अब तक कम से कम १,५०० बार भारतीय चौकियों पर गोलीबारी करके युद्धविराम का उल्लंघन किया है। विफलता से ग्रस्त पाकिस्तान की सेना, इस गोलीबारी के आड़े भारत में आतंकियों की घुसपैठ करने की कोशिश कर रहीं हैं। लेकिन, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की यह साज़िश नाकाम की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.