तुर्की के ‘स्वार्म ड्रोन्स’ के हमलों में सीरिया के २६ सैनिक मारे गए – रशिया ने दिया तुर्की को इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

मास्को/दमास्कस – रविवार के दिन तुर्की ने सीरिया के दो लडाकू विमान गिराने का वृत्त प्राप्त हुआ| उससे भी पहले तुर्की नेस्वार्म ड्रोन्सके जरिए किए हमलें में सीरिया के २६ सैनिकों को ढेर करने की खबर अब प्राप्त हुई है| सीरिया के हवाई हमले में अपने ३४ सैनिकों को खोने के बाद तुर्की ने सीरिया को गंभीर परिणामों की चेतावनी दी थी| इसके अनुसार तुर्की ने इस तरह से हमला करना शुरू किया दिख रहा है| ऐसे में अब इसके आगे सीरिया में तुर्की के लडाकू विमान सुरक्षित नही रह सकेंगे, ऐसी कडी चेतावनी रशिया ने दी है| सीरिया में जारी संघर्ष अब विध्वंसक युद्ध में बदल रहा है और रशिया ने जारी की हुई चेतावनी यही गवाही दे रही है|

सीरिया के इदलिब पर कब्जा करने के लिए तुर्की नेऑपरेशन स्प्रिंग शिल्डनाम की लष्करी मुहीम शुरू की है| इसके तहेत तुर्की ने लगातार तीन दिन सीरिया की हवाई सीमा का उल्लंघन करके भीषण हमलें किए है| इन हमलों के ड्रोन्स के जरिए लिए गए फोटो और वीडियो तुर्की ने जारी किए है| इनमें से शनिवार के दिन हुए स्वार्म ड्रोन्स के हमले में तुर्की ने सीरियन सेना के अड्डे एवं गाडियां तहस नहस किए हुए दिख रहे है| इस स्वार्म ड्रोन्स के हमले में २६ सीरियन सैनिक मारे जाने का दावा भी तुर्की की सेना ने किया है

इस हमले से कुछ घंटे पहले भी तुर्की के स्वार्म ड्रोन्स के हमले में ४८ सीरियन सैनिक मारे गए थे, यह दावा चीन की वृत्तसंस्था ने किया है| पर, इन दोनों समाचारों पर सीरियन सेना ने प्रतिक्रिया दर्ज नही की है| पर, तुर्की के इन स्वार्म ड्रोन्स एवं रविवार के दिन लडाकू विमानों ने किए हमले के बाद सीरिया ने इदलिब की हवाई सीमा बंद की है| तभी, रशिया ने भी स्वार्म ड्रोन्स के हमलें करनेवाले तुर्की को कडी चेतावनी दी है

इदलिब के संघर्ष में सीरियन सेना पर हवाई हमले करने के बाद तुर्की के लडाकू विमान आगे से सुरक्षित रहेंगे, यह भरोसा रशिया नही दे सकती, यह कहकर रशिया ने तुर्की को आगे के परिणामों के लिए तैयार रहने का एहसास कराया है| सीरिया ने रशियन निर्माण की हवाई सुरक्षा यंत्रणा कार्यरत की है|

इसी बीच, तुर्की ने सीरिया में शुरू किए इन हवाई हमलों पर ईरान या ईरान से जुडे हिजबुल्लाह की प्रतिक्रिया प्राप्त होने की संभावना है| क्यों की, शुक्रवार के दिन तुर्की ने सीरिया में किए हवाई हमलों में सीरियन सैनिकों समेत ईरान से जुडे हिजबुल्लाह के आठ आतंकी भी मारे गए थे| इस कारण तुर्की को एक ही समय पर सीरिया एवं ईरान से जुडे गुटों का मुकाबला करना होगा, यह दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.