अमरिका में कुख्यात अपराधी गिरोह ‘एमएस-१३’ के २२ लोग गिरफ्तार – राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने की कार्रवाई की सराहना

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन: कैलिफोर्निया प्रांत में अनेकों की क्रूरता से हत्या करनेवाले तथा नशीले पदार्थ की तस्करी करनेवाले एमएस-१३ अपराधी गिरोह के २२ सदस्यों को लॉस एंजिलिस में गिरफ्तार किया गया| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने इस कार्रवाई पर ध्यान देते हुए सुरक्षा यंत्रणा की प्रशंसा की है| गिरफ्तार किए १९ लोग अवैध शरणार्थी थे, इसकी तरफ ट्रम्प ने ध्यान केंद्रित किया है| ट्रम्प ने एमएस-१३ के कार्यों के विरोध में लगातार आवाज उठाया है और उनके कार्यकाल में अबतक एमएस-१३ के १००० से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है|

लॉस एंजिलिस में पकड़े गए एवं अपराध दाखिल हुए एमएस-१३ टोली के २२ सदस्यों में १९ लोग अमरिका में अवैधरूप से घुसे हुए शरणार्थी हैं| उन्होंने अनेक लोगों की क्रूरता से हत्या की है| यह अपराधी लगभग १० वर्ष अमरिका में है| इन अवैध शरणार्थियों को अमरिका में प्रवेश नहीं देना चाहिए था| अपने कार्यकाल में एमएस-१३ जैसे अनेक अपराधी टोलीयों के हजारों सदस्यों को कब्जे में लेकर उन्हें बाहर खदेड़ा गया है| बॉर्डर पेट्रोल एवं आईस जैसे अमरीकी यंत्रणा अत्यंत उत्तम रूप से काम कर रही है, ऐसे शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने एमएस-१३ के विरोध में कार्रवाई पर ध्यान देते हुए अमरिका के यंत्रणा की प्रशंसा की है|

एमएस-१३ इस कुख्यात अपराधी गिरोह ने पिछले वर्ष में कैलिफोर्निया प्रांत के एवं लॉस एंजिलिस शहर के पास होनेवाले भाग में लगभग २०० से अधिक अपराध किए थे| इसमें क्रूर हत्याओं से नशीले पदार्थ की तस्करी तक अनेक अपराधों का समावेश है| इन अपराधों में लॉस एंजेलिस के पास होनेवाले जंगल में बड़े धारदार छुरे द्वारा किए हत्याओं का समावेश है| जिसमें एक मामले में एमएस-१३ के गिरोह ने प्रतिस्पर्धी गिरोह के एक सदस्य का शरीर विछिन्न करके उसका ह्रदय बाहर निकालने जैसी भयंकर घटना का भी समावेश है| यह भयंकर बात इस टोली के अमानवीय क्रूरता का दाखिला देनेवाली ठहरी है|

मध्य एवं लैटिन अमरिकी देशों से अवैध रास्ते अमरिका में दाखिल हुए नशेड़ी नौजवानों की टोली यह एमएस-१३ की प्राथमिक पहचान है| पर अमरिका के कोने-कोने में होनेवाले नशीले पदार्थ की तस्करी, टारगेट किलिंग, अपहरण एवं अन्य गंभीर अपराधों में यह गिरोह शामिल होने की बात उजागर होती है| एमएस-१३ के अपराधों की व्याप्ति अत्यंत बड़ी होकर, इस टोली के संबंध अलकायदा से होने की बात भी उजागर होती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.